बात जब स्किन से जुड़ी समस्याओं की आती है तो सबसे अधिक परेशानी हमें एक्ने से ही होती है। ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि एक्ने के बाद हमारे चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे न रह जाए। यानी एक्ने स्कार्स न रह जाएँ। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको एक्ने स्कार्स से बचाने में मदद करेंगे या उन धब्बों को कम करने में मदद करेंगे।

 

01. Pond's Bright Beauty Spotless Glow Face Wash

01. Pond's Bright Beauty Spotless Glow Face Wash

जब भी बात एक्ने स्कार्स की आती है, तो हमें हमेशा क्लींजर से शुरुआत करनी चाहिए। इसके लिए हमें Pond's Bright Beauty Spotless Glow Face Wash इस्तेमाल करना चाहिए। यह प्रो विटामिन बी 3 से भरपूर है और यह फेशियल फोम डार्क स्पॉट्स को घटाने में मदद करेगा। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको मिलेगी फ्लॉ लेस, और चमकदार स्किन।

 

02 St. Ives Radiant Skin Pink Lemon & Mandarin Orange Scrub

02 St. Ives Radiant Skin Pink Lemon & Mandarin Orange Scrub

आप जब अपनी स्किन पर लगातार एक्सफोलिएशन करते हैं तो इससे एक्ने के दाग और धब्बे घटने में मदद मिलती है। एक्सफोलिएटिंग आपकी स्किन को ब्राइटन करती है और इसे सॉफ्ट और स्मूद बनाती है, साथ ही यह पोर्स को भी ठीक करती है व ब्रेक आउट्स को भी रोकती है। अगर आप एक ऐसा स्क्रब ढूंढ रही हैं, जो आपकी स्किन की परेशानी को खत्म करे तो St. Ives Radiant Skin Pink Lemon & Mandarin Orange Scrub  आपके लिए बेस्ट है। यह आपकी स्किन को सुस्त होने से बचाता है और स्किन की डीप क्लींजिंग करता है और स्क्रब आपकी स्किन ब्राइट यानी चमकदार बनाता है और दाग धब्बों से मुक्त करता है।

 

03. Lakmé 9 to 5 Vitamin C+ FacIal Serum

03. Lakmé 9 to 5 Vitamin C+ FacIal Serum

आपने यह सुना होगा कि विटामिन सी में कितने गुण होते हैं, विटामिन सी आपके लिए कितना खास होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्कार्स को मिटाने में भी सहायक होता है। जी हाँ, विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्कार्स को अच्छी तरह ट्रीट करता है। यह एक्ने के दाग-धब्बे को ठीक करने में काम करता है। हम आपको कहेंगे कि आपको Lakmé 9 to 5 Vitamin C+ Face Serum with 100% Real Kakadu Plum Extract For Nourished Skin आजमाना चाहिए, इसमें विटामिन सी भरपूर रूप से होता है। इसमें मौजूद काकडू प्लम आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और दाग धब्बों से छुटकारा दिलाता है।

 

04 . Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster

04 . Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster

आप अगर चाहती हैं कि स्किन प्यूरिफिकेशन की जाए, ताकि चेहरे से दाग-धब्बे हट जाएं तो आपको Simple Daily Skin Detox Sos Clearing Booster इस्तेमाल करना है। यह एक प्राइमर के रूप में करता है और शाइन कंट्रोल में काम आता है, साथ ही यह स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए भी इस्तेमाल होता है। 2 in 1 मिरेकल मॉइस्चराइजर आपको आगे चल कर ब्लेमिशेस हटाने में मदद करता है और इससे आपकी स्किन क्लीन और फ्रेश नजर आती है। इसमें थाइम, जिंक और विच हेजेल होता है, जो स्किन को राहत देने में सहायक होता है और ऑयल को कंट्रोल करता है, साथ ही यह पैराबेन्स और अल्कोहल से फ्री रहता है। यह स्किन डिटॉक्सीफाई ब्लेंड के लिए बेहद अच्छा होता है।

 

05. Dermalogica Sebum Clearing Masque

05. Dermalogica Sebum Clearing Masque

Dermalogica Sebum Clearing Masque स्किन को क्लीन करने के लिए बेस्ट है। इसमें लाइकोराइस होता है और इसमें मौजूद निआसिनेमाइड स्किन टोन को अच्छा करता है। यह मास्क स्किन को प्यूरीफाई करता है और इसे एक बेहतर टेक्सचर देता है। यानी आप आसानी से स्कार्स को घटा सकती हैं और ब्रेक आउट्स को भी खत्म कर सकती है। इस मास्क में बेन्टोनाइट और केओलिन होता है, जो स्किन को क्लियर करता है और अतिरिक्त ऑयल को एब्ज़ोर्ब कर लेता है। वहीं इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड बंद पोर्स को क्लियर करता है।