ऑयली स्किन के अपने फ़ायदे हैं, इन्हें रिंकल्स नहीं आते। स्किन पर ड्रायनेस नहीं आती। अब ये बात अलग है कि ऑयली स्किन वालों की अपनी अलग प्रोब्लम्स है। हमेशा उनकी स्किन चिपचिपी सी लगती है। मेकअप जल्दी पिघलने लगता है। शाम होते-होते आपकी स्किन पूरी तरह ऑयली हो जाती है और कई स्किन प्रोब्लम्स होने लगती है।

खैर, अब ये परेशानी और नहीं होगी। अब दिन भर आपको उस चिपचिपेपन से नहीं गुजरना पड़ेगा। हम आपको बता रहे हैं 3 टिप्स, जिससे दिनभर आपकी स्किन लगेगी ऑयल फ्री।

 

01. मेकअप से पहले लगाएं प्राइमर

01. मेकअप से पहले लगाएं प्राइमर

यदि आप ये सोचते हैं कि प्राइमर का काम स्मूद फिनिश देना और मेकअप को ज़्यादा समय तक टिकाए रखना है, तो आप गलत हैं। सही प्राइमर आपको मैट फिनिश देता है और ऑयल से आपके मेकअप को खराब होने से बचाता है। इसलिए एक मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं, ताकि आपका फ़ेस दिनभर रहे ऑयल फ्री।

 

02. फिनिशिंग पाउडर लगाएं

02. फिनिशिंग पाउडर लगाएं

यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको अपनी वैनिटी में ट्रांस्लुसेंट पाउडर ज़रूर रखना चाहिए। जब आपका मेकअप पूरा हो जाय, तब फिनिशिंग पाउडर लगाएं। यह आपके लुक को मैटिफाय करेगा और अतिरिक्त ऑयल को सोख लेगा, जिससे आपका चेहरा लगेगा ऑयल फ्री।

 

03. ब्लोटिंग पेपर साथ में रखें

03. ब्लोटिंग पेपर साथ में रखें

जब आप घर से बाहर गर्मी और उमस का सामना करते हैं, तब आपकी स्किन ज़्यादा ऑयल प्रोड्यूस करती है। इससे निपटने के लिए ब्लोटिंग पेपर हाथ में रखें और जब भी चिपचिपापन लगे, ब्लोटिंग पेपर से पोंछते रहें।