यदि आपकी स्किन ड्राय है, तो ये तो निश्चित है कि आपने अपनी स्किन को हाएड्रेट करने के लिए न जाने क्या-क्या कोशिशें की होंगी। आपने मॉइश्चराइज़र भी ट्राय किया होगा, लेकिन वो हाएड्रेट करने की बजाय आपकी स्किन को चिपचिपापन देता होगा और उसे ड्राय बनाता होगा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं तीन ऐसे इंग्रेडिएंट्स, जो खास आपकी ड्राय स्किन की देखभाल के लिए ही हैं। ये आपकी स्किन को हाएड्रेट और मॉइश्चराइज्ड करेंगे वो भी बगैर चिपचिपापन दिए।

 

01. ह्यालूरोनिक एसिड

01. ह्यालूरोनिक एसिड

बात जब स्किन को पोषण देने की हो तो ह्यालूरोनिक एसिड हमारी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है और इसमें कोई आश्चर्य की बात भी नहीं है। यदि आप स्किन केयर के बारे में जानकारी रखते हैं, तो आप ये भी जानते होंगे कि ह्यालूरोनिक एसिड, ड्राय स्किन के लिए किस कदर फायदेमंद है। लेकिन यदि आप नहीं जानते तो हम आपको इसके गुणों के बारे में फिर से बता देते हैं। यह पानी में अपने वजन का 1000 गुना तक धारण कर सकता है, जिससे यह ड्राय स्किन के लिए फायदेमंद हो जाता है। यह स्किन में गहराई में जाकर पानी को स्किन सेल्स के साथ बांधने का काम करता है और पर्यावरण से नमी खींचकर एक ह्यूमेक्टेंट के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा यदि आप एक ऐसा सीरम चाहते हैं, जो आपकी ड्राय स्किन की देखभाल करे, तो तो हम आपको सलाह देंगे Lakmé Absolute Hydra Pro Serum. लगाने की। यह हाएड्रेटिंग ह्यालूरोनिक एसिड और मॉइश्चराइजिंग पेंटाविटिन से युक्त है, जो स्किन को हाएड्रेट करने के साथ स्किन टेक्सचर को स्मूद करता है।

 

02. विटामिन ई

02. विटामिन ई

विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा पर फ्री रेडिकल्स को होने वाले नुकसान को न्यूट्रलाइज़ यानी बेअसर करता है। इसके अलावा, एंटी इंफ्लेमेट्री है, जो इसे ड्राय स्किन के लिए एक राहत देने वाला इनग्रेडिएंट बनाता है, क्योंकि ड्राय स्किन को पोषण की सख्त ज़रूरत होती है। इसके लिए हम आपको सलाह देंगे Pond's Super Light Gel Oil Free Moisturiser With Hyaluronic Acid + Vitamin E. यूज़ करने की। यह ह्यालूरोनिक, ग्लिसरीन और विटामिन ई युक्त है। यह लाइटवेट, चिपचिपाहट रहित जेल है, जो स्किन को 24 घंटे तक हाएड्रेट करती है।

 

03. शिया बटर

03. शिया बटर

यदि आप अपनी ड्राय और डीहएड्रेटेड स्किन के लिए थोड़ा हैवी इनग्रेडिएंट चाहते हैं, तो शिया बटर ट्राय करें। जब बात स्किन को मॉइश्चराइज़ेशन देने की आती है, तो शिया बटर बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यह आपकी स्किन के अंदर गहराई तक जाकर एक मॉइश्चर-सीलिंग बैरियर बनाता है और स्किन में हाएड्रेशन बढ़ाता है। हमारा फेवरेट है बटर से भरपूर Dermalogica Super Rich Repair Moisturiser. . यह एक स्किन ट्रीटमेंट क्रीम है, जो खास डीहायड्रेटेड स्किन के लिए ही बनाई गई है। इसमें है पेप्टाइड्स, शिया बटर और इवनिंग प्रिमरोज़ का तेल, जो स्किन को हाएड्रेट कर उसे पुनर्जीवित कर देता है।