ऑइली स्किन के साथ मुहांसे, ब्लैकहेड्स और बड़े रोमछिद्रों (पोर्स) की समस्या पैकेज डील में मिलती है और ये ऐसी पैकेज डील है, जिसे हम कभी लेना नहीं चाहते. लेकिन जो सच है, उसका सामना तो करना चाहिए. यदि आपकी त्वचा तैलीय है और आप रोज़ाना इस तरह की समस्याओं से दो-चार होती हैं तो हमें पता है कि आपको कितना बुरा महसूस होता होगा. पर हम आपके साथ हैं!
और इसीलिए हम ख़ूब सारे रिसर्चेस के बाद आपको इन समस्याओं के समाधान के सही और असरदार तरीके बताने जा रहे हैं. तो लड़कियों, अब इन समस्याओं को अलविदा कहने का समय आ गया है!
मुहांसों और ब्लैकहेड्स से लेकर बेजान और तेलभरी त्वचा तक हम आपको बता रहे हैं कैसे आप ऑइली त्वचा की समस्याओं को दूर कर के सेहतभरी, दमकती हुई त्वचा पा सकती हैं.
1. मुहांसे

त्वचा की सबसे ख़राब समस्या हैं पिम्पल्स! ये अनचाहे मेहमान जब तब चेहरे पर ऊग आते हैं और इतने लंबे समय तक आपके चेहरे पर घर बनाए रहते हैं कि आपको चिढ़ होने लगती है. ये इसलिए होता है कि बैक्टीरिया आपकी त्वचा के ऑइली हिस्से पर पलते हैं. अपने चेहरे को ऐंटी ऐक्ने फ़ेस वॉश से दिन में दो बार धोएं. साथ ही, साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखें और गंदे व पसीने वाले हाथों से अपनी त्वचा को न छुएं.
2. ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स

त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल आपके पोर्स में चला जाता है और ऑक्सिडाइज़्ड हो जाता है, जिसकी वजह से ब्लैकहेड्स होते हैं. साथ ही डेड स्किन सेल्स भी आपके त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देती हैं, जिससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स होते हैं. त्वचा के रोमछिद्रों से गंदगी हटाने के लिए त्वचा को नियमित रूप से एक्स्फ़ॉलिएट करें और प्राकृतिक इन्ग्रीडिएंट्स से बने फ़से पैक्स का इस्तेमाल करें, जैसे- ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए अंडे की सफ़ेदी का पैक.
3. बेजान त्वचा

कई बार आपको लगता होगा कि आप अपनी ऑइली त्वचा के साथ पूरा जीवन यूं ही गुज़ार लेतीं, अगर ये आपकी त्वचा को बेजान और फीका नहीं दिखाती. अतिरिक्त तेल की वजह से आपकी रंगत गहरी हो सकती है और त्वचा बेजान व थकी हुई नज़र आती है. यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो सप्ताह में कम से कम तीन बार अपनी त्वचा को एक्स्फ़ॉलिएट करें, ताकि त्वचा का फीकापन दूर हो जाए.
4. बड़े पोर्स

यदि आपकी त्वचा ऑइली है तो पोर्स का बड़ा होना एक ऐसी समस्या है, जिससे आप जूझती होंगी. तेल का उत्पादन ज़्यादा होने से पोर्स बड़े हो जाते हैं और त्वचा पर नज़र आने लगते हैं. आप दिन में दो बार टोनर का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. टोनर त्वचा को साफ़ करता है और रोमछिद्रों को सिकोड़ देता है, जिससे आपकी त्वचा चिकनी नज़र आती है.
5. त्वचा के बेहद चमकीले हिस्से

तैलीय त्वचा की समस्याओं में से आख़िरी और गंभीर समस्या ये है कि दोपहर तक आपकी त्वचा तेल की फ़ैक्ट्री की तरह नज़र आने लगती है और त्वचा का टीज़ोन व अन्य हिस्से बहुत ही चमकीले नज़र आने लगते हैं. ऐसे में आपको हमेशा अपने साथ फ़ेशियल वाइप्स या ब्लॉटिंग पेपर्स रखने चाहिए. इनकी सहायता से चेहरे को थपथपाते हुए चमकीले हिस्सों का अतिरिक्त तेल हटा लें और लीजिए, तुरंत ही आपकी त्वचा सामान्य नज़र आने लगेगी.
Written by Shilpa Sharma on Mar 21, 2020
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.