यदि ड्राइ स्किन आपको बहुत असहज बना देती है तो हम आपकी समस्या को समझ सकते हैं. रूखी त्वचा पर चाहे कितना भी मॉइस्चराइज़र क्यों न लगा लें त्वचा की खुजली, जलन और पर्तें निकलना जारी ही रहता है. शायद आपको लगता हो कि इन समस्याओं से निजात पाना असंभव है, पर हम आपको बता दें कि ड्राइ स्किन की समस्याओं से नपटना असंभव बिल्कुल नहीं है.

इसके लिए आपको एक अच्छे स्किनकेयर रूटीन की ज़रूरत है, जिसमें हर तरह के सही प्रोडक्ट्स शामिल हों, जो आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन हों. हम आपको बताना चाहते हैं कि आप लकी हैं, क्योंकि यहां हम उस स्किनकेयर रूटीन और उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ड्राइ स्किन वाली युवतियों और महिलाओं की रूखी त्वचा को मैनेज करने में सक्षम हैं. यदि आप इस स्किन केयर रूटीन का नियमित रूप से पालन करेंगी तो रूखी, खुजली वाली और पपड़ीदार त्वचा की जगह आपकी स्किन नर्म-मुलायम, कोमल और मॉइस्चराइज़्ड रहेगी.

 

मॉइस्चराइज़िंग फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें

मॉइस्चराइज़िंग फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें

यदि आपकी त्वचा रूखी है तो यह बहुत ज़रूरी है कि आप सही फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें, क्योंकि यदि फ़ेस वॉश सही नहीं हुआ तो यह आपकी त्वचा को और रूखा बना देगा. आप ऐसे फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें, जिसमें हाइड्रेटिंग या मॉइस्चराइज़िंग के गुण हों. सिम्पल काइंड टू स्किन मॉइस्चराइज़िंग फ़ेशियल वॉश/ Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash सौम्य भी है और साबुन रहित भी. इसका सीधा मतलब ये है कि इसके इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा कसी हुई और ड्राइ महसूस नहीं होगी. इसके अतिरिक्त इस फ़ेस वॉश के मॉइस्चराइज़िंग गुण आपकी त्वचा को नर्म-मुलायम बना देंगे.

 

हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें

हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें

यदि आप टोनर का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो इसकी शुरुआत कर दें. चेहरा धोने से चेहरे का पीएच स्तर असंतुलित हो जाता है, जिससे आपका चेहरा रूखा और खिंचा खिंचा महसूस होता है. और यहीं टोनर अपना काम शुरू कर देता है, यह पीएच के स्तर को संतुलित करता है और त्वचा की सतह को ऐसा बना देता है कि स्किनकेयर प्रोडक्ट अच्छी तरह आपके चेहरे के भीतर समाहित हो सके.

 

फ़ेशियल ऑइल से मालिश करें

फ़ेशियल ऑइल से मालिश करें

चूंकि आपकी स्किन ड्राइ है आपके रात के स्किनकेयर रूटीन में फ़ेस ऑइल शामिल होना ही चाहिए. लैक्मे ऐब्सलूट आर्गन ऑइल रैडिअंस ओवरनाइट ऑइल-इन-सीरम/Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum से अपने चेहरे की मालिश करें. चूंकि आर्गन ऑइल हल्का यानी लाइटवेट होता है और इसमें मॉइस्चराइज़िंग के बेहतरीन गुण होते हैं, यह आपकी त्वचा में गहरे समाहित हो कर यह सुनिश्चित करता है कि जब आप सो कर उठें तो आपकी त्वचा हाइड्रेटेड व नर्म-मुलायम हो.

 

ग्लिसरीन वाले मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें

ग्लिसरीन वाले मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें

जब बात त्वचा को हाइड्रेट करने की हो तो रूखी त्वचा वाले लोगों को थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है. यह सुनिश्चित करें कि आप मॉइस्चराइज़र तब लगाएं, जबकि आपकी त्वचा हल्की गीली हो. इससे मॉइस्चर त्वचा के भीतर समाहित हो जाता है और त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड बनी रहती है. साथ ही, आपके मॉइस्चराइज़र में ऐसे इन्ग्रीडिएंट्स हों, जिनमें त्वचा को हाइड्रेटकरने के गुण हों. पॉन्ड्स मॉइस्चराइज़िंग कोल्ड क्रीम/ Pond’s Moisturising Cold Cream में भरपूर मात्रा में ग्लिसरीन है, जो रूखी त्वचा को अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ करता है. इसका दिन में दो बार इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा कोमल और मुलायम हो जाएगी.

 

नाइट क्रीम लगाएं

नाइट क्रीम लगाएं

यह सुनिश्चित करने के लिए कि जब आप सो रही हों, आपका सीरम या फ़ेस ऑइल अपनी जगह से फिसल न जाए, आपको नाइट क्रीम लगा कर इसे सील कर लेना चाहिए. साथ ही, जब आप सो रही होती हैं, आपकी त्वचा ख्रुद को रिपेयर करने का काम करती है और ऐसे में त्वचा को सही न्यूट्रिएंट्स मिलेंगे तो यह प्रक्रिया आसान भी होगी और जल्द भी. लैक्मे ऐब्सलूट आर्गन ऑइल रैडिअंस ऑइलइन जेल क्रीम/Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Oil-In Gel Cream में मोरक्कन आर्गन ऑइल है, जो आपकी त्वचा को चिपचिपा महसूस कराए बिन अच्छी तरह हाइड्रेटेड रखता है.

 

होंठों की देखभाल न भूलें

होंठों की देखभाल न भूलें

कोई भी स्किनकेयर रूटीन तब तक पूरा नहीं होता, जब तक कि आप अपने होंठों को भी त्वचा जितना ही प्यार-दुलार दे कर सेहतमंद न बना लें. अपने होंठों को दिन में दो बार मॉइस्चराइज़ करना न भूलें- एक बार सुबह लिपस्टिक लगाने से पहले और दूसरी बार रात को सोने से पहले. वैसलीन लिप थेरैपी ओरिजिनल/Vaseline Lip Therapy Original तो आपके बेडसाइड पर मौजूद होना ही चाहिए. इस लिप बाम में विटामिन E, पेट्रोलियम जेली, बादाम का तेल (आमंड ऑइल), शिया व कोको बटर है, जिससे आपके होंठों को गहराई से पोषण मिलता है और फटे होंठ ठीक हो जाते हैं.

 

शीट मास्क्स को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं

शीट मास्क्स को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं

ऐसी तो कोई लड़की हो ही नहीं सकती, जो शीट मास्क लगाने से इनकार कर दे. और हमें इसका कारण भी पता है. शीट मास्क, त्वचा के लिए ज़रूरी सभी पोषक तत्व यानी न्यूट्रिएंट्स महज़ 15-20 मिनटों में ही त्वचा तक पहुंचा देते हैं और इनके इस्तेमाल के बाद त्वचा नर्म-मुलायम व ताज़गीभरी महसूस होती है. आप सेंट ईव्स रीवाइटलाइज़िंग असाई ब्लूबेरी ऐंड चिया सीड ऑइल शीट मास्क/ St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Sheet Mask का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कुछ बेहतरीन हाइड्रेटिंग इन्ग्रीडिएंट्स से भरपूर है और ये इन्ग्रीडिएंट्स आपकी त्वचा को बहुत मॉइस्चराइज़्ड और कोमल बना देते हैं.