जब बात आती है ऑयली स्किन की देखभाल की तो, ज़्यादातर लड़कियां अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने पर ध्यान देती हैं। इसके लिए वो ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश करती हैं, जो ऑयल को कंट्रोल करे और ऐसे में उनके हाथ लगता है ऐसा प्रोडक्ट जो हार्श होता है और स्किन के पीएच बैलेंस को ख़राब कर देता है। एक बार जब स्किन का मोइश्चर लेवल प्रभावित हो जाता है तो स्किन ड्रायनेस से लड़ने के लिए अतिरिक ऑयल छोडने लगती है।
इसलिए हार्श केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स ख़रीदने की जगह ऐसे प्रोडक्ट ख़रीदें जो ऑयलीनेस से निपटे और स्किन को ड्राय भी न होने दे। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है, चारकोल, जो अतिरिक्त ऑयल को एब्ज़ोर्ब भी कर लेता है स्किन में ड्रायनेस भी नहीं बढ़ने देता। पिछले कुछ सालों में चारकोल की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है, खासतौर पर ऑयली स्किन कि लड़कियों के लिए ये बहुत कारगर साबित हुआ है। यदि आप भी अपने ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो हम आपके लिए बता रहे हैं कुछ चारकोल बेस्ड प्रोडक्ट्स, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
मायसेलर वॉटर

यदि आप किसी शहर में रह रहे हैं या फिर रोज़ाना मेकअप करते हैं तो आपके लिए मायसेलर वॉटर बहुत ज़रूरी है। शहरों में अक्सर प्रदूषण ज़्यादा होता है और ऑयली स्किन धूल-मिट्टी व गंदगी को अपनी ओर आकर्षित करती है, जिससे ऐक्ने होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए आप चारकोल युक्त मायसेलर वॉटर जैसे- Ponds Vitamin Micellar Water D - Toxx Charcoal लगाएं, यह चेहरे से धूल-मिट्टी व गंदगी को आसानी से हटा देता है और आपको देता है एक क्लीन स्किन। स्किनिंग क्लीनिंग के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
फ़ेस वॉश

क्या आप जानना चाहते हैं कि आप जो फ़ेस वॉश यूज़ कर रहे हैं वो अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने में कितना असरदार है? इसके लिए आप ये ध्यान दें कि फ़ेस वॉश करने के बाद आपकी स्किन कैसी दिखती है। यदि वॉश के 20-30 मिनट बाद स्किन ऑयली दिखने लगे तो आपको अपने प्रोडक्ट को बदलने की ज़रूरत है। आपको चाहिए Ponds Pure White Anti-Pollution Plus Purity with Activated Charcoal Face Wash. । यह चारकोल बेस्ड है और आपके चेहरे से अतिरिक्त ऑयल हटाता है, स्किन में गहराई तक जाकर गंदगी को साफ करता है और स्किन को इस लायक बनाता है कि वह स्किन केयर प्रोडक्ट्स को एब्ज़ोर्ब कर सके।
फ़ेस मास्क

फ़ेस मास्क स्किन पर कमाल का काम करता है। बस, ज़रूरत है ऐसा मास्क चुनने की, जो आपकी स्किन के लिए उपयुक्त हो और आपको बेहतर परिणाम दे। ऑयली स्किन के लिए चारकोल बेस्ड प्रोडक्ट चुनें। यह स्किन को डीटोक्स करेगा और आपकी डल व ऑयली स्किन को ब्राइटनेस देगा। दि Dermalogica Charcoal Rescue Masque फ़िज़िकल और केमिकल एक्सफोलिएशन करता है, जिससे कई स्किन प्रोब्लम्स, जैसे- ऐक्ने, प्रीमेच्योर एजिंग आदि दूर रहती हैं।
Written by Suman Sharma on Sep 22, 2020