ऑयली स्किन से निपटना बहुत मुश्किल है। ऊपर से अगर वो डल हो जाए तो कहना ही क्या? जब फेस ऑयली हो तो आप कॉन्फ़िडेन्ट फ़ील नहीं कर पातीं हैं। कई बार सही स्किन केयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद कुछ फ़र्क नहीं पड़ता, बल्कि स्किन और डल हो जाती है। अब स्किन पर आए अतिरिक्त सीबम को तो आप कम नहीं कर सकते, न ही स्किन को ड्राय करने वाले इंग्रेडिएंट्स इसका हल है, बल्कि ये स्किन को और खराब कर देते हैं। तो क्यों ना कुछ प्राकृतिक उपाय करें। इसका सही हल है घरेलू फेस मास्क। इन्हें आप घर पर आसानी से अपने किचन में मौजूद सामग्रियों से ही बना सकते हैं। यहाँ हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू फेस मास्क, जिन्हें आप नेचुरल चीज़ों से बनाकर आप अपनी स्किन को बना सकते हैं चिपचिपाहट रहित।
मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक के बारे में आप अपनी दादी-नानी से सुनती आई होंगी कि यह स्किन से धूल-मिट्टी और ऑयल को सोखने में मददगार होता है। इसमें ऑयल को कम करने के गुण हैं, जो ऑयल और चिकनापन निकालते हैं। इससे स्किन की क्वालिटी भी बेहतर होती है। यह फेस मास्क न सिर्फ आपके फेस को क्लीयर करता है, बल्कि यह ब्लड सरक्युलेशन भी इंप्रूव करता है, यानी आप चुटकियों में पा सकते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन।
ऐसे बनाएं मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क:
स्टेप 01: दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें और आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
स्टेप 02: इसमें एक टेबलस्पून गुलाबजल और कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं। यदि मिश्रण गाढ़ा लगे तो थोड़ा-सा पानी मिलाकर पतला कर लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा-सा दूध भी मिला सकते हैं।
स्टेप 03: इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए, तब इसे ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो या तीन बार इस फेस मास्क को लगाएं।
बेसन फेस मास्क

हो सकता है कि आप बेसन खाना पसंद नहीं करती हों, लेकिन फेस पर इसे लगाकर आप कमाल की दिख सकती हैं। इसका क्लींज़िंग इफेक्ट आपकी स्किन के टेक्सचर को इंप्रूव करता है और एक नेचुरल ग्लो लाता है। साथ ही यह स्किन को टाइट करता है, एक्सफोलिएट करता है और गंदगी को हटाता है। ऑयली स्किन के लिए यह परफेक्ट है।
ऐसे बनाएं बेसन का फेस मास्क:
स्टेप 01: दो टेबलस्पून बेसन में 5 बूंदें नींबू का रस, आधा टी स्पून हल्दी पाउडर और 2-3 टेबलस्पून दूध मिलाएं।
स्टेप 02: सभी सामग्रियों को मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। आप पायेंगी खूबसूरत और क्लीन स्किन। .
फ्रूट फेस मास्क

फ्रूट्स खाना न सिर्फ सेहत के लिए फ़ायदेमंद है, बल्कि कुछ विटामिन सी युक्त फ्रूट्स आपकी स्किन के लिए भी फ़ायदेमंद होते हैं। इसके लिए आप टमाटर, ग्रेपफ्रूट्स, पपीता आदि चुन सकते हैं, जिनमें एस्ट्रिनजेन्ट गुण हैं, जो स्किन से चिकनापन हटाते हैं, पोर्स को टाइट करते है और स्किन पर ग्लो लाते हैं।
ऐसे बनाएं फ्रूट फेस मास्क:
स्टेप 01: एक बाउल में अपनी मनपसंद के फ्रूट्स को मैश कर लें और 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें।
स्टेप 02: अब इसे धो लें और हफ्ते में तीन बार इस मास्क को ज़रूर लगाएं।
यदि घरेलू मास्क बनाने में आपको आलस आता है, तो हमारे पास एक और उपाय है। आप Pond’s Brightening Sheet Mask With Vitamin C And 100% Natural Pineapple फेस पर लगाएं। इसमें 100% नेचुरल पायनेप्पल एक्सट्रैक्ट्स, सीरम और विटामिन सी है, जो आपकी स्किन को तुरंत ग्लो देता है। इसके अलावा यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है, इसमें नुकसानदायक इंग्रेडिएंट्स , जैसे- एल्कोहल और पैराबेन्स नहीं है। यह 100% बायोडिग्रेबल फैब्रिक से बना है। तो देर किस बात की, आज ही ट्राय करें।
Written by Suman Sharma on Jul 01, 2021