जिनकी स्किन ड्राय होती है, उन्हें कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। एक तो हर समय स्किन डीहाएड्रेटेड लगती है, इसके अलावा स्किन पर खुजली होना, पपड़ी आना और स्किन का निकलना आदि समस्याएं भी होने लगती है। यदि आपने ड्राय स्किन की प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए हर संभव उपाय कर लिया है और कोई चीज फायदा नहीं दे रही है, तो हमारे पास आइए। आपको चाहिए कुछ शक्तिशाली मॉइश्चराइज़िंग इंग्रेडिएंट्स, जो आपकी ड्रायनेस को कम कर सके। ऐसे कई इंग्रेडिएंट्स हैं, जो स्किन को हायड्रेट करने में मदद करते हैं, जैसे- ग्लिसरीन, शिया बटर आदि।

ये स्किन को नर्म व मुलायम बनाते हैं। आइए, जानते हैं और कौनसे हैं मॉइश्चराइजिंग स्किनकेयर इंग्रेडिएंट्स, जो आपको अपनी ड्राय स्किन के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।

 

01. ग्लिसरीन

01. ग्लिसरीन

जब बात ड्राय स्किन को मॉइश्चराइज़ करने की हो तो ग्लिसरीन एक बेहतरीन इनग्रेडिएंट के रूप में काम करता है। यह एक ह्यूमेक्टेंट की तरह काम करता है और स्किन में मॉइश्चर को बनाए रखता है। यह इनग्रेडिएंट आपकी स्किन को हवा से मॉइश्चर एब्ज़ोर्ब करने में मदद करता है और फिर उसे स्किन में ही बनाए रखता है। यदि आपको एक्ने या एक्ज़िमा की प्रॉब्लम है, तो ग्लिसरीन आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद है।

बीबी चुनता है: Simple Kind To Skin Hydrating Light Moisturiser

 

02. हाएलूरोनिक एसिड

02. हाएलूरोनिक एसिड

क्या आप जानते हैं कि आपकी बॉडी हाएलूरोनिक एसिड का निर्माण करती है? तो अब आप पूछेंगे कि यदि ऐसा है तो इसे स्किन पर क्यों लगाया जाए? तो हम बता दें कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, आपकी बॉडी हाएलूरोनिक एसिड का निर्माण कम करने लगती है, जिससे आपकी स्किन डल और ड्राय लगने लगती है। हाएलूरोनिक एसिड से बने क्रीम और सीरम आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के साथ उसे नर्म व मुलायम भी बनाते हैं। यह एक तरह का शक्कर का अणु (molecule) है, जो आपके टिशू को कुशन देते हैं, स्किन में मॉइश्चर को बनाए रखते हैं और उसे नर्म व मुलायम बनाते हैं, खासतौर पर ड्राय सकी के लिए यह बहुत फ़ायदेमंद है।

बीबी चुनता है: Pond's Super Light Gel Face Moisturiser with Hyaluronic Acid and Vitamin E

 

03. विटामिन ई

03. विटामिन ई

अधिकतर स्किन केयर प्रॉडक्ट्स में जो सबसे कॉमन स्किन केयर इनग्रेडिएंट पाया जाता है, वो है विटामिन ई। चूंकि यह स्किन बैरियर को मज़बूत करता है, इसलिए यह ड्राय स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के लिए एक बेहतरीन इनग्रेडिएंट है और स्किन में मॉइश्चर को बनाए रखता है। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है और ड्रायनेस के कारण आपको खुजली होती है या पपड़ी बन जाती है, तो विटामिन ई आपके काम आ सकता है। विटामिन ई एक नेचुरल इंफ्लेमेट्री इनग्रेडिएंट है और स्किन को राहत देने का काम करता है।

बीबी चुनता है:: Pond’s Skin Brightening Serum Mask With Vitamin E & Niacinamide + Sea Daffodil

 

04. आर्गन ऑयल

04. आर्गन ऑयल

आपने कभी ये नहीं सोच होगा कि फेस पर डायरेक्ट ऑयल लगाना भी काभी फ़ायदेमंद हो सकता है। है ना? यह लाइटवेट ऑयल आपकी ड्राय स्किन को हायड्रेट करने के लिए परफेक्ट है। यह विभिन्न एसिड से युक्त है और इसमें ऐसे विटामिन्स हैं, जो स्किन को मॉइश्चराइज़ करते हैं । ड्राय स्किन के लिए तो आर्गन ऑयल रामबाण का काम करता है।

बीबी चुनता है: Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Face Serum With Moroccan Argan Oil

 

05. शिया बटर

05. शिया बटर

यह न सिर्फ आपकी बॉडी के लिए बल्कि आपके फेस के लिए भी बढ़िया है। शिया बटर एक इमोलियंट है यानी यह आपके स्किन में अच्छी तरह से रम जाता है और एक बैरियर बनाता है, जो मॉइश्चर को स्किन में बनाए रखता है। विभिन्न एसिड से युक्त, यह इनग्रेडिएंट स्किन हायड्रेशन को बढ़ाता है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जिससे यह ड्राय स्किन के लिए बहुत काम का साबित होता है।

बीबी चुनता है: Lakmé Vitamin C+ Night Cream