गर्मी का मौसम हो या कोई और, अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो यह आपको पूरे साल परेशान ही करेगा। इसकी वजह से आपको  मुँहासे, पसीने व पोर्स की समस्या होती ही रहेगी। साथ ही आपकी फ्लॉलेस स्किन की जो चाहत है, वह चाहत ही रह जाएगी। समस्या यही खत्म नहीं होगी, ऑयली स्किन के कारण आप जब भी फाउंडेशन लगाती हैं तो वह थोड़ी ही देर में बह जाता है।
ऐसे में अगर आप अपनी स्किन के ऑयली होने के कारण के बारे में सोच रहे हैं, तो इसका बड़ा कारण ऐक्टिव सीबेशियस ग्लैंड है ! जब ये ग्लैंड अधिक सक्रिय होती हैं, तो वे सीबम नामक एक मोम जैसा या तैलीय पदार्थ का उत्पादन करती हैं। सीबम आपकी स्किन की सुरक्षा और उसे स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखने के लिए बेहद आवश्यक है। लेकिन जब यह सीबम अधिक मात्रा में उत्पन्न होता है, तो आपकी स्किन ऑयली दिखती है, आपके पोर्स बंद हो जाते हैं , जिसके कारण मुंहासे होते हैं।
यदि आपकी स्किन को सही तरीके के स्किन केयर प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट, जैसे- फेशियल और क्लीनअप दिया जाये तो इससे काफी फायदा होता है। ऑयली स्किन के लिए ऐसे कुछ खास टिप्स हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।

 

 

अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ़ करें

अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ़ करें

ऑयली स्किन के लिए सबसे बेहतर उपाय में से एक यह है कि आपको अपने चेहरे को दिन में दो बार बिना भूले साफ़ करना होगा। ऑयली स्किन के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए मेकअप क्लीन्ज़र का उपयोग करें और चेहरे पर जमी गंदगी व मेकअप को ज़रूर हटाएं। आप इसके लिए एक सॉफ्ट और प्रभावशाली फेस वॉश जैसे कि Pond’s Oil Control Face Wash. का इस्तेमाल करें। यह फेस वॉश आपके चेहरे से एक्सट्रा तेल को निकालता है और आपको रिफ्रेश रखता है।

 

अपने फेस को अच्छी तरह से टोन करें

अपने फेस को अच्छी तरह से टोन करें

एक बार जब आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें, तो इसके बाद टोनर का इस्तेमाल ज़रूर करें। टोनर आपके चेहरे से अतिरिक्त गंदगी और मेकअप के निशान हटाने में मदद करता है। इसके अलावा , एक टोनर आपकी स्किन के पीएच स्तर को संतुलित करता है और इसे सभी प्रकार के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के लिए पहले से तैयार करता है। एल्कोहल फ्री Lakmé Absolute Pore Fix Toner आपके पोर्स को टाइट करने और आपकी स्किन के टेक्सचर में सुधार करता है।

 

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें

अगर आपको लगता है कि ऑयली स्किन को मॉइस्चराइज़र की आवश्यकता नहीं होती है, तो हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल गलत सोचते हैं, क्योंकि ऑयली स्किन को भी नियमित और पर्याप्त मोइश्चर की आवश्यकता होती है। ऐसे में आपको एक ऐसा फॉर्मूला चुनने की ज़रूरत है, जो हल्का और चिकना या ग्रीसी न हो। तो मुलायम और चमकदार स्किन के लिए आपको Lakmé Peach Milk Soft Creme Moisturizer that offers light nourishment का उपयोग करना चाहिए।

 

ब्लोटिंग पेपर्स को हमेशा अपने साथ रखिये

ब्लोटिंग पेपर्स को हमेशा अपने साथ रखिये

अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो पसीने और धूप में बाहर जाने से स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। इसलिए आपको अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर ले जाना चाहिए। इससे आपको स्किन मैट रखने में मदद मिलेगी और मेकअप भी पसीने में बहेगा नहीं । जैसे ही आप अपनी स्किन को ऑयली देखें, अपना चेहरा धोने के बजाय, ब्लोटिंग पेपर की मदद से अपने चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को निकाल दें।