हम कितने ही आधुनिक क्यों न हो जाएं, लेकिन कुछ मामलों में हम पूरे देसी ही रहते हैं, चाहे वह देसी खाना हो या त्वचा और बालों की देखभाल हो। हमारे किचन में हम सब कुछ मौजूद होता है, जैसे- ऐक्ने हुआ तो मुलतानी मिट्टी लगा ली, स्किन पर ग्लो लाना हो तो बेसन लगा लिया, बालों को मज़बूत बनाना हो तो आमला ले लिया। इसी तरह दूसरे देशों की महिलाएं भी ऐसे ही कुछ चीजों का इस्तेमाल करती हैं जो उन्हें आसानी से उपलब्ध हो जाती है, और उनकी त्वचा व बालों के लिए बहुत कारगर सिद्ध होती है।
मोरक्को से लेकर अफ्रीका और फ्रांस, हर देश में कुछ न कुछ ऐसी खास चीज़ें होती हैं, जिनका प्रयोग खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। ऐसे ही 5 अनोखी चीज़ें हम आपके लिए ढूंढ कर लाए हैं, जिन्हें आपको भी अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। आइये, जानते हैं...
मोरक्को- आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल स्किन और बालों के लिए कितना फ़ायदेमंद है, यह आपसे छुपा नहीं होगा। ड्राय और डीहायड्रेटेड स्किन को तुरंत पोषण देने से लेकर बालों को स्ट्रेट व नर्म और मुलायम बनाने तक का हर काम करता है आर्गन ऑयल। इसमें इतने सारे गुण है कि यह आपकी ख़ूबसूरती को दुगुना कर सकता है, इसलिए इसे अपने पास ज़रूर रखें।
भारत- हल्दी

यदि आप स्किन के लिए अक्सर घरेलू नुस्खे अपनाती हैं, तो आपने हल्दी का इस्तेमाल भी किया होगा और इसके गुणों से अच्छी तरह वाकिफ भी होंगी। यह त्वचा की रंगत निखारता है, ज़ख़्मों को भरता है और इन्फेक्शन से बचाव करता है। यह स्किन प्रॉब्लम्स में काफी मददगार है साथ ही यह हम सभी कि किचन में आसानी से मिल जाता है।
जापान- सुकाई ऑयल

सच कहें तो जापानीज़ महिलाओं की त्वचा और बाल देखकर ईर्ष्या सी होने लगती है और ख़याल आता है कि आखिर वो करती क्या हैं, जो इतनी खूबसूरत दिखती हैं। जापान में एक तेल का उत्पादन होता है जिसे सुकाई ऑयल कहते हैं और जो कैमेलिया ऑयल के नाम से भी जाना जाता है। इसका टेक्सचर लाइट होता है, इसलिए यह स्किन, बालों और सिर में गहराई में जाकर नमी देता है। दिन में एक बार इसका इस्तेमाल करने से स्किन हायड्रेटेड होती है और आपके बाल हेल्दी व शाइनी दिखने के साथ मज़बूत भी बनते हैं।
न्यू ज़ीलैन्ड- मनुका हनी

हनी यानि शहद स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद है और यदि आप नॉर्मल शहद की जगह मनुका शहद यूज़ करते हैं तो आपको स्किन के लिए बेहतरीन रिज़ल्ट मिल सकते हैं। मनुका शहद न्यू ज़ीलैन्ड में होता है और इसे स्किन के लिए इस्तेमाल है. एक टेबलस्पून शहद को अपने फ़ेस मास्क में शामिल करें और चेहरे पर लगाएं तो यह आपकी स्किन को गहराई तक नमी पहुंचाएगा और साथ ही अन्य स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर होंगी।
ब्राज़ील- बाबास्सु ऑयल

फोटो कर्ट्सी: Teadora on Pinterest
इसमे कोई शक नहीं कि सौन्दर्य सामग्री के मामले में ब्राज़ील पहले नंबर पर आता है। ब्राज़ील ने दुनिया को शिया और कोको बटर से परिचित कराया। ऐसा ही है एक और सामग्री है, जो स्किन के लिए फ़ायदेमंद है, जिसे ब्राज़ील की महिलाएं ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए काम मिलती हैं और वो है बाबास्सु ऑयल। इसमें एसेंशियल फैटी एसिड होता है, जो स्किन डैमेज को रिपेयर करता है, उसे नमी देता है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है। इसके अलावा इसमें ऐंटी-ओक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाता है और सेल का टर्न ओवर इंप्रूव करता है।
Written by Suman Sharma on Sep 23, 2020