हम सभी की यही चाहत रहती है कि हमारा चेहरा बिल्कुल क्लीं और क्लीयर नजर आये और इस पर थोड़ी भी गंदगी न रहे। लेकिन बात जब एक्सफोलिएटिंग की आती है, तो जिनकी ड्राई स्किन होती है, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो जाती है। इसकी वजह यह है कि ड्राई स्किन वालों को स्क्रब और केमिकल पील्स नुकसान पहुंचाते है। एक्सफोलियेशन से आपकी ड्राई स्किन और डैमेज हो सकती है। फेस स्क्रब्स से आपकी स्किन और अधिक ड्राई हो जाती है और पपड़ीदार हो जाती है। साथ ही पीलिंग, इन्फ्लेमेशन और सूजन की भी परेशानी होती है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि ऐसे स्क्रब्स नहीं हैं, जो ड्राई स्किन पर जेन्टल तरीके से काम करें, आप अगर अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करना चाहती हैं और यह भी चाहती हैं कि आपकी स्किन सुरक्षित रहे तो हमने आपके लिए कुछ ऐसे स्क्रब्स खोज निकाले हैं, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। आइये इन स्क्रब्स के बारे में जान लेते हैं
- 01. Lakmé Green Apple Apricot Gentle On Skin Deep Cleansing Gel Scrub
- 02. Dermalogica Daily Superfoliant Exfoliant
- 03. Simple Daily Skin Detox Clear Pore Facial Scrub
- 04. St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask
- 05. Ponds Bright Beauty Face Gel Scrub
01. Lakmé Green Apple Apricot Gentle On Skin Deep Cleansing Gel Scrub

एक ऐसे स्क्रब की बात करें, जो आपकी स्किन में किसी भी तरह का ड्राइनेस न लाये तो हम आपसे कहेंगे कि आपको Lakmé Green Apple Apricot Gentle On Skin Deep Cleansing Gel Scrub इस्तेमाल करना चाहिए, यह आपकी स्किन को बिना कोई नुकसान पहुंचाए अपना काम करता है। इसमें ग्रीन एप्पल या हरे सेब व एप्रिकॉट एक्सट्रैक्ट्स हैं, जिनमें जबरदस्त एक्सफोलिएटिंग पावर है। इसके अलावा इस जेल में जेंटलनेस है, जो स्किन को बगैर नुकसान पहुंचाए आपकी स्किन से गंदगी को निकाल लेता है। इससे आपकी स्किन न सिर्फ मुलायम हो जाती है, बल्कि एक ग्लो भी आता है।
02. Dermalogica Daily Superfoliant Exfoliant

कई महीनों की गंदगी जब आपकी स्किन पर जम जाती है और आपने काफी समय से उसे साफ नहीं किया होता है तो जाहिर है कि इससे आपकी स्किन खराब होगी ही। ऐसे में ड्राई स्किन टाइप्स को एक बार डिटॉक्स जरूर अपनाना चाहिए, वह भी ऐसा डिटॉक्स जिससे कोई भी हानि न पहुंचे। ऐसे में हम आपसे कहेंगे कि Dermalogica Daily Superfoliant Exfoliant. आपके लिए बेस्ट है। यह एक एंटी पॉल्यूशन एक्सफोलिएंट है, जिसमें एक्टिवेटेड बिनचोटन चारकोल होता है, जो स्किन प्यूरिफिकेशन का काम करता है, साथ ही यह स्क्रब डीप क्लींजिंग का भी काम करता है। और अगर आपके जेहन में यह बात चल रही है कि यह चारकोल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाएगा तो हम आपसे कहना चाहेंगे कि बिल्कुल भी घबराने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि इस चारकोल में हाइड्रेटिंग नियासिनामाइड, रेड एलगी ( red algae,) और टारा फ्रूट के एक्सट्रेक्ट होते हैं।
03. Simple Daily Skin Detox Clear Pore Facial Scrub

अगर आपको यह लगता है कि आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको ब्लैक हेड्स की परेशानी नहीं होगी तो आप गलत सोच रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि ज्यादातर स्क्रब्स ऑयली स्किन को ध्यान में रख कर बनाये जाते हैं, खासतौर से बात जब ब्लैक हेड्स रिमूवल की आती है तो, इसलिए ऐसे स्क्रब में ड्राइंग तत्व यानी स्किन को रूख करने वाले तत्व अधिक होते हैं। ऐसे में जाहिर है कि एक परफेक्ट स्क्रब की तलाश थोड़ी मुश्किल होती है। लेकिन अगर आपकी ड्राई स्किन है और आपको ब्लैक हेड्स की परेशानी है तो आपको Simple Daily Skin Detox Clear Pore Facial Scrub इस्तेमाल करना ही चाहिए। इसमें सैलिसलिक एसिड ( जो कि एक सुपर ड्राइंग तत्व है )नहीं होता है। यह एक प्रभावशाली स्क्रब है, जो आपकी स्किन को डिटॉक्स करने के बाद, विच हैजल, जिंक और थाइम के नरिशिंग व क्लींजिंग पावर के साथ, आपकी स्किन को क्लियर बनाता है।
04. St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask

अगर आप एक ऐसा जेंटल या मुलायम स्क्रब जो कि आपकी स्किन पर अच्छे तरीके से काम करे, साथ ही मास्क का भी काम करें, तो St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask से बेहतर प्रोडक्ट आपके लिए कुछ हो ही नहीं सकता है। ओटमील को हालांकि ड्राई स्किन के लिए सही नहीं मानते हैं, लेकिन यह स्क्रब कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा। साथ ही यह आपकी डल स्किन को भी दुरुस्त करेगा। इस स्क्रब में हनी यानी शहद भी भरपूर होता है, जिससे आपकी स्किन अच्छी तरह ग्लो करेगी। यह आपकी ड्राई व डल स्किन के लिए एक अच्छा स्क्रब है।
05. Ponds Bright Beauty Face Gel Scrub

अगर आपको एक माइल्ड स्क्रब चाहिए, जो कि सारी इम्प्योरिटीज को आपकी स्किन से निकाल दे, तो आपको Ponds Bright Beauty Face Gel Scrub. इस्तेमाल करना चाहिए। इस ब्राइटनिंग स्क्रब में टैन की प्रॉब्लम को खत्म करने के गुण हैं, साथ ही इसमें ब्राइटनिंग क्रीम का भी प्रभावशाली कॉम्बिनेशन है। इससे आपकी स्किन अच्छी तरह से नरिश होती है और साथ ही स्किन से जुड़ी बाकी परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है
Written by Suman Sharma on Oct 19, 2021