भले ही बॉबी पिन हर लड़की की ब्यूटी किट का एक जरूरी हिस्सा रहा हो, लेकिन हाल ही में उन्हें विज़िबल हेयर एक्सेसरीज़ के रूप में लगाना एक चलन बन गया है और हमें यह बेहद पसंद है। क्यों? क्योंकि बॉबी पिन का उपयोग हेयर एक्सेसरीज के रूप में करने से यह निश्चित होता है कि आपके बाल पूरे दिन अपनी जगह पर बने रहेंगे और आप कमाल की भी लगेंगी। लेकिन अगर आपके बाल पतले या बहुत घने हैं तो बॉबी पिन्स को अपनी जगह पर टिकाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि हर पांच मिनट में यह खिसकने लगती है।
है ना आप भी मेरी इस बात से सहमत? खैर, हम आपके लिए लाए हैं कुछ टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी से निपट सकते हैं।
- 01. क्वालिटी पिन्स खरीदें
- 02. सही तरीके से लगाएं
- 03. एक पिन में कई सारी पिन्स न ठूंस दें
- 04. हेयर स्प्रे यूज़ करें
01. क्वालिटी पिन्स खरीदें

यदि आप चाहते हैं कि बॉबी पिन्स आपके बालों में एक ही जगह टिकी रहे, तो अच्छी क्वालिटी के पिन्स खरीदें। अच्छी क्वालिटी के पिन्स मजबूत होते हैं और आपके बालों में टिके रहते हैं।
02. सही तरीके से लगाएं

यदि अच्छी क्वालिटी के पिन्स लेने के बावजूद आपकी पिन्स बालों में नहीं टिकती हैं, तो बहुत संभावना है कि आप इसे गलत तरीके से लगा रही हैं। हमेशा ध्यान रखें कि बॉबी पिन्स का वेवी साइड आपके स्कैल्प की ओर हो, न कि दूसरी ओर। ऐसा इसलिए कि पिन्स में जो वेवी साइड होता है, वो बालों को टिकाए रखता है और जब आप उसे स्कैल्प की ओर लगाकर रखते हैं तो वो बालों पर अच्छी तरह अपनी पकड़ बनाए रखती है।
03. एक पिन में कई सारी पिन्स न ठूंस दें

अगली बार आप जब भी बॉबी पिन्स लगाएं, तो हमेशा ध्यान रखें कि इसमें उतने ही बाल लें, जितने फिट हो सकते हैं। जब आप पिन को थोड़ा और खोल कर उसमें और पिन्स ठूंस देते हैं, ताकि यह अपनी जगह पर बनी रहे तो आप असल में इसका उलटा कर रहे होते हैं। ऐसा इसलिए कि ज़्याद पिन्स एक पिन पर लगाकर आप उस पर दबाव डाल देते हैं, जिससे वह खुल जाती है और बालों को टिका नहीं पातीं।
04. हेयर स्प्रे यूज़ करें

यदि आप चाहते हैं कि पिन्स आपके बालों में टिकी रहें तो एक काम करें कि बालों में थोड़ा टेक्सचराइजिंग स्प्रे या ड्राय शैंपू छिड़क लें, ताकि बॉबी पिन्स आपके बालों में लंबे समय तक टिकी रह सके।
मेन इमेज कर्ट्सी: @thechicgazette
Written by Suman Sharma on Oct 21, 2021