क्या कभी आपने कल्पना की है कि आप अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही हैं और आपके लंबे, घने व चमकीले बाल हवा में लहरा रहे हैं और आपकी खूबसूरती निखरकर आ रही है? ज़िंदगी में कभी न कभी लहराते हुए बालों का ख्वाब तो आपने देखा ही होगा। शैंपू के कमर्शियल विज्ञापनों में मॉडल के खूबसूरत बालों की तरह ही अपने बाल भी चाहती हैं, तो आपको इसके लिए जरूरत होगी कंडीशनर की। कंडीशनर आपके बालों को मॉइश्चराइज़ करने, स्मूद व सिल्की बनाने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकता है। आइए, हम आपको बताते हैं 5 जीनियस उपाय जो आप कंडीशनर से कर सकती हैं।

 

01. शैंपू करने से पहले करें कंडीशन

01. शैंपू करने से पहले करें कंडीशन

यदि आपके बाल पतले हैं तो आपको जरूरत है इस कंडीशनर हैक की। अब की बार जब आप बाल धोने जाएं, तो सबसे पहले कंडीशनर के बॉटल को हाथ लगाएं। मिड लेंथ से लेकर सिरों तक कंडीशनर लगाएं। अब इसे धोए बगैर ही बालों में शैंपू लगाएं और फिर साथ में ही धो लें। कंडीशनर आपके बालों के लिए एक तरह से प्राइमर का काम करता है। इससे बालों में शैंपू न सिर्फ आसानी से अच्छी तरह से लग जाता है, बल्कि यह बालों से नेचुरल ऑयल को निकलने नहीं देता। इससे बाल नर्म व घने बनते हैं। टिप- बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में एक बार यह ट्रिक जरूर अपनाएं।

 

02. कंडीशनर को हेयर मास्क की तरह लगाएं

02. कंडीशनर को हेयर मास्क की तरह लगाएं

क्या आपका हेयर मास्क खत्म हो गया है? हेयर कंडीशनर है न? जी हाँ, आपका हेयर कंडीशनर आपके लिए हेयर मास्क का भी काम कर सकता है। एक कंडीशनर लें, जैसे- Dove Intense Repair Hair Conditioner with Moisture Lock Technology और शैंपू किये हुए बालों में लगाएं। 45-60 मिनट तक लगा कर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

 

03. बालों को सुलझाता है और फ्रिज़ कंट्रोल करता है

03. बालों को सुलझाता है और फ्रिज़ कंट्रोल करता है

बालों को धोने के बाद कंडीशनर तो आप लगाते ही हैं, इसके बाद कंघे से बाल बनाएं, जिससे कंडीशनर पूरे बालों में अच्छी तरह से लग जाए। इससे बालों का फ्रिज़ भी कंट्रोल होगा और साथ ही बालों का टूटना भी कम होगा। है न बढ़िया ट्रिक? उन दिनों जब आप अपने बालों को बगैर शैंपू किये सुलझाना चाह रहे हों, तो एक गिलास पानी में थोड़ा-सा कंडीशनर मिलाएं और अपने बालों पर स्प्रे कर लें। इसके बाद कोम्ब करें, बाल आसानी से सुलझ जाएंगे।

 

04. मेकअप ब्रश को बनाए मुलायम

04. मेकअप ब्रश को बनाए मुलायम

जी हां , कंडीशनर से आपके ब्रश भी फिर से नए जैसे बन सकते हैं। मेकअप ब्रश को अच्छी तरह से धोने के बाद थोड़ा-सा कंडीशनर लें और ब्रश के बालों पर लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी से धो दें। इससे आपके ब्रश के बाल मुलायम हो जाएंगे और उनका आकार भी लौट आएगा।

 

05. शेविंग क्रीम के तौर पर इस्तेमाल करें

05. शेविंग क्रीम के तौर पर इस्तेमाल करें

ड्राय शेविंग के लिए हम कभी राय नहीं देते। लेकिन तब क्या करें, जब आपकी शेविंग क्रीम ही खत्म हो गई हो? ऐसे में आप इस्तेमाल कर सकते हैं हेयर कंडीशनर। शेविंग क्रीम की जगह कंडीशनर इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके पैर मॉइश्चराइज़ होंगे, बल्कि त्वचा की सतह बहुत स्मूद हो जाएगी और उस पर आप रेज़र बड़ी आसानी से चला सकते हैं। इससे आपको मिलेगी एक स्मूद शेव। अब आपके पैर दिखेंगे और भी खूबसूरत इस कंडीशनर हैक से।