
स्टेप १
त्वचा पर दाग और असमानता को, खासकर आँखों और मुँह के आसपास छुपाने के लिए लेक्मे एब्सल्युट वाईट इंटेंस कंसिलर स्टिक लगाकर शुरुआत करें.

स्टेप २
फाउंडेशन के लिए लेक्मे एब्सल्युट वाईट इंटेंस स्कीन कवर का इस्तेमाल करें और फाउंडेशन ब्रश के साथ अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से मिलाएं. ध्यान रहें आप उस फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो आपके कॉम्प्लेक्शन (रंग) के अनुरूप हो और लाइट की चमक व फोटोग्राफर के फ़्लैश बल्ब्स का सामना कर सकें.

फाउंडेशन व कंसिलर को सेट करने और लंबे समय तक रखने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करें.
स्टेप ३
फाउंडेशन को संपूर्ण रूप देने के लिए, लेक्मे एब्सल्युट वाईट इंटेंस वेट एंड ड्राय कॉम्पैक्ट लगाएं. यह आपके मेकअप को डांस करते समय भी बनाएं रखेगा और आप पूरी शाम मुस्कुराती रहेंगी.

स्टेप ४
पर्पल शेडो के लिए लेक्मे एब्सल्युट ९ टू ५ आई क्वार्टेट इन सिल्क रूट का इस्तेमाल करें और कलर को आई सॉकेट के चारो ओर आराम से फैलाएं. अपनी आँखों को कोन्ट्रास्ट लूक देने के लिए इसी क्वार्टेट से पेल पिंक शेड को लगाएं.

स्टेप ५
आपकी आँखों पर लाइन करने के लिए लेक्मे एब्सल्युट ग्लॉस आर्टिस्ट का इस्तेमाल करें और उसे भरने के लिए लेक्मे एब्सल्युट कोल अल्टीमेट काजल लगाएं. स्मज फ्री, डार्क व ड्रेमेटिक आँखों के लिए वाटरलाइन व नीचे की पलक (लिड) को गहरा करें.

लूक को पूरा करने के लिए ऊपर और नीचे की पलक पर मस्कारा लगाएं.
स्टेप ६
वोल्युम्नाइसिन्ग मस्कारा लगाएं, जिससे आपकी पलकें लम्बी दिखेंगी और इसी के साथ आँखों के मेकअप को पूरा करें.

आपके चीकबोन (गाल) के केंद्र में ब्लश लगाएं और ऊपर की ओर ब्रश घुमाकर ब्लेंड करें.
स्टेप ७
आपके चीकबोन्स को सुंदर बनाने के लिए लेक्मे एब्सल्युट फेस स्टाइलिस्ट ब्लश डूओस इन कोरल ब्लश का इस्तेमाल करें. ब्लश को सही तरीके से लगाने के लिए, ब्लश को थोडा ब्रश पर लें और आराम से गालों पर ऊपर की तरफ लगाएं.

आपके लिप कलर को लंबे समय तक रखने के लिए लिप ब्रश का उपयोग करें.
स्टेप ८
आप चाहती है कि आपके होंठ आपके लूक को बयाँ करें, लेकिन अधिकता ना हो. इसके लिए, लेक्मे एब्सल्युट ग्लोस एडिक्ट के डेजर्ट रोज का इस्तेमाल करें, जो ब्राइडल लिप्स के लिए हल्का पर शानदार रंग है. विशेष रूप से होठों के किनारों पर अच्छे से लगाने के लिए, लिपस्टिक ब्रश से कलर लगाएं.
इन मेकअप टिप्स के साथ, आपको सबसे सुंदर दुल्हन लगने से कोई नहीं रोक सकता !
Shop This Story
-
Lakme
Lakme Absolute White Intense Concealer
₹ 500 -
Lakme
Lakme Absolute White Intense Skin Cover Foundation
₹ 630 -
Lakme
Lakme Absolute Kohl Ultimate Kajal
₹ 572 -
Lakme
Lakme Absolute Gloss Artist Eye Liner
₹ 540 -
Lakme
Lakme Absolute Flutter Secrets Dramatic Eyes Mascara
₹ 516 -
Lakme
Lakme Absolute White Intense Wet and Dry Compact
₹ 455 -
Lakme
Lakme Absolute Face Stylist Blush Duos
₹ 411 -
Lakme
Lakme 9 To 5 Eye Color Quartet Eye Shadow
₹ 495 -
Lakme
Lakme Absolute Gloss Lip Gloss
₹ 720
Written by Chandni Ghosh on Dec 20, 2016