बाज़ार में आपके ब्यूटी बैग में रखने के लिए सामान की कोई कमी नहीं है, पर फिर भी आप इन प्रोडक्ट्स यानी उन दर्जनों फ़ाउंडेशन्स, आइलाइनर्स, लिपस्टिक्स और ब्रशेज़ को लेकर असमंजस में हैं? तो हम आपका यही काम आसान कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इनमें से क्या आपके बैग में ज़रूर होना चाहिए. तो यहां आपको मिलेगी पर्फ़ेक्ट मेकअप किट के लिए ज़रूरी सामानों की सूची...

बेस मेकअप के लिए
आपके मेकअप की बुनियादी चीज़ है फ़ाउंडेशन. यदि इसका चुनाव सही है तो समझिए काम बन गया. मेकअप अप्लाइ करने से पहले त्वचा पर प्राइमर और मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें, क्योंकि ये मेकअप के उतारने के बाद आपकी त्वचा पर पैचेस या पपड़ी बनने से बचाएंगे. अत: बहुत ज़रूरी है कि आपके ब्यूटी बैग में एक अच्छा मॉइस्चराइज़र, एक अच्छा सनस्क्रीन और त्वचा से मिलता-जुलता एक अच्छा फ़ाउंडेशन ज़रूर हो.
 
 
 

आंखों के लिए

आंखों के लिए

एक न्यूड, एक काला और एक शिमरी आइशैडो आपके ब्यूटी बैग में हमेशा होना चाहिए, ताकि आप किसी भी अवसर के लिए तैयार हो सकें-फिर चाहे वो अचानक तय हुई ऑफ़िस मीटिंग हो या फिर नाइट आउट का कोई प्लान. आपके किट में एक आइलाइनर होना भी बहुत ज़रूरी है. मस्कारा होगा तो आप अपने लुक को तुरंत ही आकर्षक बना सकती हैं. ब्लैक आइशैडो आपकी आइब्रोज़ को उभारने में भी काम आएगा.
 

 

गालों के लिए

गालों के लिए

ब्लश आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है! आप पिंक या गोल्ड, शिमरी या फ़्लैट में से अपनी त्वचा पर जंचनेवाले शेड में से किसी का चुनाव कर सकती हैं या फिर आप सही रंग के चुनाव के लिए प्रोफ़ेशनल्स की मदद भी ले सकती हैं. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपके लुक को ज़बर्दस्त उभार देता है. लुक को ड्रमेटिक बनाने के लिए आप शिमर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

 

होंठों के लिए

होंठों के लिए

बहुत-सी महिलाएं केवल अपना पसंदीदा लिप कलर ही अपने ब्यूटी किट में रखती हैं. लेकिन रोज़ाना जिस ब्यूटी बैग को आप साथ रखती हैं, उसमें आपकी पसंद का एक न्यूड और एक गहरे रंग का लिप कलर भी शामिल होना चाहिए. न्यूड कलर आपके दिन के लुक के लिए बेहतर होगा तो गहरा रंग किसी ख़ास अवसर के लिए. आप इन दोनों रंगों को मिलाकर अपने लिए एक अनूठा शेड भी तैयार कर सकती हैं.
 

 

ब्रशेज़ कौन-से हों?

ब्रशेज़ कौन-से हों?

अब मेकअप अपने उस दौर से बाहर निकल आया है, जब इसके लिए ब्रशेज़ का जखीरा रखना होता था. यदि आपको इन टूल्स से डर लगता है तो आप सबकुछ अपनी उंगलियों से लगा सकती हैं. एक छोटा, मज़बूत बालों वाला ब्रश रखें, जिससे आप कंसीलर और फ़ाउंडेशन लगा सकें और एक फ़्लफ़ी ब्रश रखें, जिससे पाउडर और ब्लश लगाया जा सके.