यूं तो हम सभी की त्वचा दिन में थोड़ी-बहुत ऑयली हो जाती है, पर कई लोगों की त्वचा कुछ ज़्यादा ही ऑयली होती है. इसका सीधा मतलब ये है कि आपको अपनी ऑयली त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों से रोज़ाना दो-चार होना पड़ता है.
इसके अलावा, ऑयली त्वचा की वजह से बहुत सारी अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं, जैसे-मुहांसे और ब्रेकआउट्स वगैरह, भी हो सकती हैं. पर आप चिंता न करें, ये आसान से घरेलू नुस्ख़े आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरक्ति ऑयल को हटाकर, उसमें खिला-खिला निखार ले आएंगे.
टमाटर

ताज़ा ऐलोवेरा जेल

डीआईवाई हर्बल फ़ेस मास्क

ग्रीन टी

शहद

Written by Team BB on 6th Aug 2018