हम सभी जानते हैं कि सैलून के मैनीक्योर व पेडिक्योर सेशन जैसी राहत और आराम कोई और नहीं दे सकता. लेकिन अगर आपके पास कुछ समय है, तो आप पूरी तरह से इसको घर पर भी पा सकती हैं. कैसे करें, जानने के लिए परेशान हैं ? बस, ऐसे कीजिए....
 

सोख लें

सोख लें

घर पर मैनीक्योर-पेडिक्योर करने का सबसे पहला चरण, खडा नमक (समुद्री नमक) के साथ गर्म पानी में अपने हाथों और पैरों को भिगोएं. आपने पुछा, कह कैसे मदद करता है ? जब आप अपने हाथ और पैर को गुनगुने पानी में भिगोती हैं, तो आप अपनी मांसपेशियों को आराम देती हैं और बैक्टेरिया को जमा होने से रोकती हैं. इसके अलावा, सोखना आगे की एक्स्फोलिएशन (डेड स्कीन निकालना) की प्रक्रिया को आसान बना देता है. इसके बाद, exfoliation अपने नाखूनों को काटें और आकार देने के लिए फ़ाइल करें.

 

स्क्रब कर डेड स्कीन (मृत त्वचा) को हटाएं

स्क्रब कर डेड स्कीन (मृत त्वचा) को हटाएं

डेड स्कीन के बढने से आपके हाथ और पैर वृद्ध दिखने लग सकते हैं और आपका रंग फ़ीका कर देता है. इसी कारण मैनीक्योर-पेडिक्योर की प्रक्रिया में एक्स्फोलिएटिंग करना बेहद महत्वपूर्ण है. हम आपको सेंट आइवस अप्रिकोट स्क्रब इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. यह उत्पाद आपकी त्वचा को एक्स्फोलिएट व गंदगी को दूर कर मॉइस्चराइज करता है. यह भी ध्यान रहें कि पैरों को स्क्रब करते समय प्यूमिक स्टोन (झामक) का उपयोग करें.

 

मॉइस्चराइज करें

मॉइस्चराइज करें

एक बार आपके हाथ और पैरों से बैक्टेरिया निकल जाये,उन्हें मॉइस्चराइज करना याद रखें. उसके लिए, आपको वैसलीन इंटेंसिव केयर कोको ग्लो बॉडी लॉशन का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे शुद्ध कोको बटर से बनाया गया है- यह रूखी त्वचा को ठीक कर कुदरती दमक देता है. सबसे अच्छी बात यहाँ है कि यह आपके हाथ और पैरों को चिपचिपा नहीं बनाएगा.

 

उपत्वचा (कटीकल) को मुलायम करें

उपत्वचा (कटीकल) को मुलायम करें

आपकी उपत्वचा को अत्यंत देखभाल की जरुरत होती है और उसके लिए उस पर आपको वैसलीन पेट्रोलियम जेली मलना चाहिए. यह आपके हाथ और पैर को मुलायम कर सुंदर बनाएगा.

 

पेंट करने का समय

पेंट करने का समय

यह मैनीक्योर व पेडिक्योर का बेहद अच्छा हिस्सा है. बेस कोट से शुरुआत करें, यह आपके मैनीक्योर की लाइफ को बढ़ाने में मदद करेगा. आगे, लेक्मे ९-५ लॉन्ग वेअर नेल कलर का ब्राइट शेड चुने और अपने नाखूनों पर दो कोट लगाएं. टॉप कोट के साथ समाप्त करें और आप जाने के लिए तैयार है.