डार्क अंडरआर्म्स आपके हाथों की खूबसूरती को कम कर देता है। यही नहीं, इससे कई बार लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। खासतौर पर तब, जब आप गर्मियों में स्लीवलेस टॉप या कुर्ती पहनना चाहती हैं। खैर, अंडरआर्म्स के डार्क होने के कई कारण हैं। अंडरआर्म पर कालापन होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- गलत शेविंग टेक्निक्स, डेड स्किन सेल्स का जमना और लगातार स्किन का रगड़ना आदि।

कई लोगों का मानना है कि डिओडरेंट लगाने से अंडरआर्म पर कालापन आ जाता है, लेकिन यह सही नहीं है। सही डिओडरेंट के इस्तेमाल से न सिर्फ दुर्गंध दूर होती है, बल्कि आपके अंडरआर्म्स भी स्मूद होते हैं। तो यदि आपको लग रहा है कि जो डिओडरेंट आप यूज़ कर रहे हैं, उससे अंडरआर्म्स डार्क हो रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे चुनें सही डिओडरेंट, ताकि आपके अंडरआर्म्स डार्क न हों।

 

अल्कोहल और पैराबेन फ्री

अल्कोहल और पैराबेन फ्री

आपके अंडरआर्म की स्किन बहुत नाजुक होती है और कुछ इंग्रेडिएंट्स, जैसे- एल्कोहल और पैराबेन्स उस एरिया पर थोड़े हार्श होते हैं। इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि ऐसा डिओडरेंट चुनें, जिसमें ये इंग्रेडिएंट्स ना हों और जो आपके अंडरआर्म्स को फ्रेश, स्मूद रखे व सकों को डार्क ना होने दे।

 

मॉइश्चराइजिंग इनग्रेडिएंट

मॉइश्चराइजिंग इनग्रेडिएंट

डिओडरेंट में हार्श केमिकल्स ना हो, इसके अलावा आपको यह भी देखना है कि वह मॉइश्चराइज़िंग हो और स्किन को पोषण देकर उसे डार्क होने से बचाए। The Dove Eventone Deodorant For Women मॉइश्चराइजिंग क्रीम युक्त है, जो अंडरआर्म्स को डार्क होने से बचाता है और स्किन पर पहले से मौजूद डार्क मार्क्स को कम करता है। इसमें अल्कोहल और पैराबेन्स नहीं है, इसलिए यह हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल है, फिर चाहे वह सेंसिटिव स्किन ही क्यों ना हो।

 

ज़्यादा देर तक टिकने वाले डिओ लगाएं

ज़्यादा देर तक टिकने वाले डिओ लगाएं

ज़्यादातर डिओडरेंट ऐसे होते हैं, जो थोड़ी देर भी टिक जाए तो बहुत है, खासतौर पर गर्मियों में। यानी आपको यदि फ्रेश रहना है तो हर थोड़ी देर में डिओडरेंट स्प्रे करते रहो। बार-बार डिओडरेंट स्प्रे करने से आपकी अंडरआर्म स्किन को नुकसान पहुंचता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसा डिओडरेंट यूज़ करें, जो 24 घंटे तक बदबू से सुरक्षा दे।