जब आपने यह सोचा कि अब आप उस स्पेशल डेट नाइट के लिए तैयार हैं, बिल्कुल तभी आपको अपने चेहरे पर एक मुहांसा उगा हुआ दिखाई दिया, जो आपके ख़ूबसूरत लुक को बिगाड़ने के लिए काफ़ी था! यदि ऐसा आपके साथ भी होता है या हुआ है तो हम आपकी परेशानी समझ सकते हैं. और फिर ये मुहांसे अपने पीछे जो दाग़ छोड़ जाते हैं, उन्हें हटाना तो और भी मुश्क़िल काम होता है. ये दाग़ आपकी त्वचा के पूरे टेक्स्चर को ही बिगाड़ देते हैं.
यदि मुहांसों के इन दाग़ों से छुटकारा पाने के लिए आप दवाओं और क्रीम्स का सहारा लेती हैं तो हम आपको ऐसे प्राकृतिक इलाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मुहांसों और उनके दाग़ों से आपको बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के छुटकारा दिला सकता है. हम केले के छिलके की सहायता से इन दाग़ों से निजात पाने के बारे में बता रहे हैं! हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ऐंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर केले के छिलके न सिर्फ़ मुहांसों से सुरक्षा करने में, बल्कि इसके दाग़ों से छुटकारा पाने में भी मददगार हैं. और केवल यही नहीं केले के छिलके में प्रचुर मात्रा में मौजूद एस्टेरिफ़ाइड फ़ैटी ऐसिड्स सोराइसिस या एक्ज़ेमा जैसी समस्याओं को ठीक करने में सहायक होते हैं.
यहां हम आपको केले के छिलके को अपने स्किन केयर रूटीन मे शामिल करने का तरीक़ा बता रहे हैं
मुहांसों का 3 आसान स्टेप्स में इलाज

स्टेप 1: चेहरे को क्लेंज़र की सहायता से साफ़ करें और टॉवेल को थपथपाते हुए चेहरा पोछें.
स्टेप 2: केले के छिलके का एक छोटा टुकड़ा लें और इसके अंदरूनी हिस्से को प्रभावित जगह पर तब तक रगड़ें, जब तक कि छिलके का अंदरूनी हिस्सा भूरे रंग का न हो जाए.
स्टेप 3: इसे 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को गर्म पानी से धो लें. यदि चाहें तो आप इसे पूरी रात भी लगा रहने दे सकती हैं और सुबह उठ कर चेहरा धो लें.
केले के छिलके के फ़ायदे

* आप ध्यान देंगी तो पाएंगी कि केले का छिलका केवल आपके मुहांसों को ही ठीक नहीं कर रहा है, बल्कि यह मुहांसों के दाग़ों को भी हल्का कर रहा है.
* केले के छिलके में प्रचुर मात्रा में मौजूद ऐंटीऑक्सिडेंट्स और फ़ैटी ऐसिड्स त्वचा की सेहत में सुधार लाते हैं और आपकी त्वचा को कोमल व दमकता हुआ बना देते हैं.
* केले के छिलके से नियमित रूप से चेहरे की मालिश करने से आपके चेहरे की लालिमा कम होगी और राहत पहुंचेगी. यह ब्रेकआउट्स को भी बहुत जल्द ठीक कर सकता है.
* केले के छिलके का इस्तेमाल संभावित ब्रेकआउट्स को रोकने में भी कारगर होता है.
तो अगली बार जब आप केला खाएं, इसके छिलके का सही इस्तेमाल करना न भूलें. ताकि आपकी त्वचा खिली, निखरी और बेदाग़ नज़र आए.
फ़ोटो: पिनटरेस्ट
Written by Shilpa Sharma on May 15, 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.