सर्द हवाएं बालों से नमी चुरा लेती हैं और घर/ऑफ़िस के भीतर लगा एसी/हीटर बालों को और भी ड्राइ बना देता है यानी ठंड के मौसम में आपके बालों को दोहरी मार झेलनी होती है. इसकी वजह से बाल रूखे हो जाते हैं, टूटने लगते हैं और यदि बाल तैलीय यानी ऑइली हों तो न सिर्फ़ समस्या बढ़ जाती है, बल्कि उनकी देखभाल किसी चुनौती से कम नहीं होती. जब बालों की स्टाइलिंग करनी हो तब और उन्हें खुला छोड़ने की इच्छा हो तब भी ऑइली बालों के साथ आपको वो नतीजे नहीं मिलते, जो आप चाहती हैं. सर्दियों के मौसम में आपके बाल चिपचिपे न दिखें इसके लिए हम यहां आपको कुछ स्मार्ट टिप्स दे रहे हैं, यक़ीनन ये आपके बहुत काम आएंगे.
बीच से लेकर आख़िरी सिरों तक करें कंडिशनिंग
बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें
बालों को बार-बार न छुएं
स्मार्ट तरीक़े से ब्रश करने से बात बन जाएगी
अपने स्ट्रेटनर को कबर्ड में बंद ही रखें
- बीच से लेकर आख़िरी सिरों तक करें कंडिशनिंग
- बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें
- बालों को बार-बार न छुएं
- स्मार्ट तरीक़े से ब्रश करने से बात बन जाएगी
बीच से लेकर आख़िरी सिरों तक करें कंडिशनिंग

स्कैल्प से लेकर सिरों तक बालों को कंडिशन करने से आपके बाल चपटे दिखाई देंगे. यदि आपके बाल ऑइली हैं तो सबसे अच्छा होगा कि आप बालों के ऊपरी आधे हिस्से में कंडिशनर अप्लाइ न करें, बल्कि कंडिशनर को बालों की लंबाई के बीच वाले हिस्से से लेकर बालों के आख़िरी सिरों तक ही लगाएं. इससे आपके बाल हल्के और उछालभरे यानी बाउन्सी नज़र आएंगे.
बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें

सर्दियों में अपने बालों में से तेल को कम करने के लिए आपको बेबी पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए. अपने ड्राइ शैम्पू को बेबी पाउडर से बदल दें. बालों की जड़ों पर थोड़ा बेबी पाउडर छिड़कें और इसे हल्के हाथों से रगड़ें. रात को सोने से पहले बालों में पाउडर अप्लाइ करना अच्छा रहेगा, क्योंकि रातभर में पाउडर अच्छी तरह सेट हो जाएगा और सुबह उठने पर आपके बाल ड्राइ नज़र आएंगे.
बालों को बार-बार न छुएं

ठंड के मौसम में बालों को ऑइली दिखने से बचाने का यह एक कारगर तरीक़ा है. आपकी उंगलियों और चेहरे से भी जो तेल निकलता है, वो बार-बार छूने पर बालों में ट्रांस्फ़र हो जाता है. अत: बहुत ज़रूरी है कि आप अपने हाथों को बालों से दूर ही रखें, बालों के साथ उंगलियों से खेलना बंद कर दें. या फिर आप ऐसे हेयरस्टाइल्स अपनाएं, जो बालों को आपके चेहरे पर न आने दें.
स्मार्ट तरीक़े से ब्रश करने से बात बन जाएगी

बालों में कंघी या ब्रश करने की अपनी आदत को भी आपको संतुलित बनाना होगा. अपने बालों को पर्याप्त ब्रश न करने पर आपके बालों में आया स्वाभाविक तेल बालों में समान रूप से फैल नहीं पाएगा तो वहीं ज़रूरत से ज़्यादा ब्रश करने पर और अधिक तेल बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अत: आपको अपने लिए यह मालूम होना चाहिए कि आपको कितनी बार ब्रश करना है, जब आप अपने लिए संख्या नियत कर लें तो इस रूटीन पर कायम रहें.
अपने स्ट्रेटनर को कबर्ड में बंद ही रखें
यदि आपके बाल ऑइली हैं तो हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल न करें. घुंघराले यानी कर्ल्ड बाल बालों की जड़ों के आसपास घने हो जाते हैं तो वे जल्दी से बहुत ऑइली नहीं हो पाते. इसीलिए बहुत ज़रूरी है कि यदि आपके बाल ऑइली हैं तो कम से कम सर्दियों में आप अपने स्ट्रेटनर को थोड़ा आराम दें और उसे अपने कबर्ड में बंद ही रहने दें.
Written by Shilpa Sharma on Jan 25, 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.