यदि आप हाल ही में मां बनी हैं तो अच्छी तरह जान गई होंगी कि जीवन में एक शिशु के आने से सब कुछ बदल जाता है, है ना? आपकी आंखों का यह तारा आपको पूरे दिन व्यस्त रखता है और फिर भी उसकी एक मुस्कान से आपका दिनभर का तनाव जाने कहां उड़नछू हो जाता है. एक शिशु आपके परिवार को जैसे पूरा कर देता है. हमें पता है कि अपने शिशु के लिए सौम्य और हल्की ख़ुशबू वाले प्रोडक्ट्स पहले से ही आपकी ड्रेसिंग टेबल में जगह पा चुके हैं. ऐसे में यदि हम आपको ये बताएं कि अपने शिशु के बेबी ऑइल कुछ बूंदे यदि आप रोज़ाना इस्तेमाल करें तो आपके सौंदर्य में इज़ाफ़ा होगा, तो? जी हां, यह बिल्कुल सच है!

यहां हम आपको बेबी ऑइल के उन पांच मंत्रों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके सौंदर्य को निखारने का काम करेंगे...

यह इधर-उधर उड़ने वाले बालों को अपनी जगह पर बनाए रखेगा

इसे मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल

पाएं सेहत की चमक से भरपूर पैर

यह है क्यूटिकल मॉइस्चराइज़र

यह मेकअप ब्रश सॉफ़्टनर भी है

 

यह इधर-उधर उड़ने वाले बालों को अपनी जगह पर बनाए रखेगा

यह इधर-उधर उड़ने वाले बालों को अपनी जगह पर बनाए रखेगा

क्या आपके बाल भी इधर-उधर उड़ते रहते हैं? ये इधर-उधर उड़ने वाले बाल यानी फ़्लाइअवेज़ आपके हेयरस्टाइल का पूरा मज़ा ख़राब कर देते हैं. पर बेबी ऑइल यहां आपके फ़्लाइअवेज़ को सबक सिखाने के लिए आ गया है. बेबी ऑइल का इस्तेमाल कर आप इन बालों के उड़ने से निजात पा सकती हैं. एक कॉटन पैड या कॉटन बॉल में बेबी ऑइल की कुछ बूंदें डालें और इसे हल्के हाथों से फ़्लाइअवेज़ पर लगाएं. बस, आपका काम बन जाएगा.

 

इसे मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल

इसे मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल

मेकअप रिमूवर ख़त्म हो गया है? पर मेकअप को चेहरे से हटाने का काम कल पर तो बिल्कुल भी नहीं टाला जा सकता! आप अपने बेबी के डव रिच मॉइस्चर बेबी मसाज ऑइल/  Dove Rich Moisture Baby Massage Oil को मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. यह बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. एक कॉटन बॉल में इसकी कुछ बूंदे लें और मेकअप हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करें.

 

पाएं सेहत की चमक से भरपूर पैर

पाएं सेहत की चमक से भरपूर पैर

शॉर्ट ड्रेस या स्कर्ट पहनने वाली हैं? तो अपने पैरों का आकर्षण बढ़ाने में कोई कसर न छोड़ें. स्नान के बाद जब आपके पैर हल्के गीले हों, तब हाथों में बेबी ऑइल की कुछ बूंदे लें और इसे अपने पैरों पर लगाएं. सेहतमंद चमक से भरपूर पैर पाने का यह मंत्र चुटकियों में अपना असर दिखाता है.

 

यह है क्यूटिकल मॉइस्चराइज़र

यह है क्यूटिकल मॉइस्चराइज़र

क्यूटिकल्स आसानी से रूखे हो जाते हैं, तब भी, जब सर्दियों का मौसम न हो. इन्हें नम, नर्म और चमकदार बनाए रखने के लिए आप रात को सोने से पहले क्यूटिकल्स पर डव रिच मॉइस्चर बेबी मसाज ऑइल/  Dove Rich Moisture Baby Massage Oil लगाएं. इसे अपनी हथेलियों और उंगलियों पर भी लगाएं. सो कर उठने के बाद आपके हाथ नर्म-मुलायाम और मॉइस्चराइज़्ड रहेंगे.

 

यह मेकअप ब्रश सॉफ़्टनर भी है

यह मेकअप ब्रश सॉफ़्टनर भी है

अपनी त्वचा की देखभाल करना चाहती हैं तो अपने मेकअप ब्रशेस की सही देखभाल करना बहुत ज़रूरी है. अपने मेकअप ब्रशेस को हर सप्ताह साफ़ करें. इसके लिए ब्रश को कुछ बूंद बेबी ऑइल में रगड़ें और अच्छी तरह साफ़ करें. बाद में इन्हें गर्म पानी से धो कर सुखा लें.