कई बार शैंपू करने के बावजूद हमारे बालों को वो रिज़ल्ट नहीं मिलता, जो मिलना चाहिए था। और हम आश्चर्य करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? क्या हम कुछ गलत कर रहे हैं? और जवाब है हां। कई बार आप समझ नहीं पाते कि इसका कारण क्या है, लेकिन कारण होता है गलत शैंपू का इस्तेमाल। इससे आपके बालों में कई तरह की समस्या भी हो सकती है, यानी ड्रायनेस से लेकर फ्रिज़ीनेस और चिपचिपे बाल होना और यहां तक कि बालों का झड़ना भी हो सकता है। क्या आप जानना चाहते हैं कि आप गलत शैंपू यूज़ कर रहे हैं या नहीं, तो इसके संकेत हम आपको बता सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं 5 संकेत कि आप गलत शैंपू यूज़ कर रहे हैं और क्या हो सकता है इसका हल।

 

01. आपके बाल डल लग रहे हैं

01. आपके बाल डल लग रहे हैं

क्या आपके बाल किसी फिल्म स्टार की तरह चमकते और लहराते हैं? नहीं? यदि बहुत कोशिश करने के बावजूद आपके बालों में चमक नहीं आती, इसका मतलब है कि आप गलत शैंपू यूज़ कर रहे हैं। कारण यह है कि गलत शैंपू आपके बालों से पोषक तत्व खींच लेता है और उसे बेजान बना देता है। लेकिन फिक्र न करें, क्योंकि TRESemmé Smooth & Shine Shampoo इस समस्या को कम कर सकता है। इसमें विटामिन एच और सिल्क प्रोटीन है जो डल बालों में तुरंत जान डाल देता है और उन्हें मॉइश्चराइज़ करता है, जिससे आपके बालों की चमक बढ़ जाती है।

 

02. आपके बाल चिपचिपे लगते हैं

02. आपके बाल चिपचिपे लगते हैं

जब आप गलत शैंपू यूज़ करते हैं तो आपका स्कैल्प चिपचिपा हो जाता है। हो सकता है कि आपके बालों के सिरे ड्राय हो, लेकिन स्कैल्प का हाल कुछ और ही होता है और खास बात यह कि यह आपके बालों से नज़र भी आने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ शैंपू आपके बालों से नेचुरल ऑयल छीन लेते हैं, जिससे आपकी सीबेशियस गलैंड्स ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करने लगती है। हम आपको सलाह देंगे कि आप Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo लगाएं। यह पैराबेन और सिलिकोन फ्री शैंपू है, जो स्केल्प से सारी गंदगी निकाल देता है और आपकी ऑयली स्कैल्प की देखभाल करता है।

 

03. आपके बाल आसानी से मैनेज नहीं होते

03. आपके बाल आसानी से मैनेज नहीं होते

गलत शैंपू इस्तेमाल करना, मतलब बालों का उलझना। जब बालों में उलझने से गठान पड़ जाती है, तो इसे निकालना कितना तकलीफ़दायक होता है, यह हम बखूबी समझते हैं। इसे ठीक करने के लिए आपको ऐसा शैंपू यूज़ करना होगा, जो अपके बालों से नेचुरल मॉइश्चर ना चुराए, वरना आपको दिनभर उलझे बालों से निपटना होगा।आप पूछेंगे कि इसका हल क्या है। तो इस समस्या के लिए आप Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Shampoo. यूज़ करें। यह ओट मिल्क और शहद के गुणों से युक्त है। पैराबेन्स और डाई फ्री यह शैंपू डैमेज्ड बालों को रिपेयर करता है, उन्हें टूटने से बचाता है और इन्हें हायड्रेट करता है। यानी आपके बाल रहेंगे हेल्दी।

 

04. बालों का फ्रिज होना

04. बालों का फ्रिज होना

यदि आपके हेल्दी बाल शैंपू करने के बाद फ्रिज़ी हो जाते हैं, तो ऐसे में आपका पूरा मूड खराब हो जाता है। अब ज़ाहिर है कि यह गलत शैंपू यूज़ करने के कारण ही हुआ है। इसमें मौजूद केमिकल्स आपके स्कैल्प को नुकसान पहुंचा रहा है। अपने बालों की सेहत फिर से बनाने के लिए आप Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo यूज़ करें, क्योंकि इसमें कोई भी खराब तत्व नहीं है और यह आपके फ्रिज़ बालों को स्मूद बनाता है। इसमें लैवेंडर और आर्गन ऑयल के गुण हैं, जो आपके बालों का अच्छी तरह पोषण करते हैं।

 

05. आपके बाल आसानी से कंट्रोल नहीं होते

05. आपके बाल आसानी से कंट्रोल नहीं होते

आप चाहे कितने भी स्टाइलिंग टूल्स यूज़ करें या अपने बालों में ब्रश करें, आपके बाल फिर भी कंट्रोल में नहीं आते। ऐसा आपके साथ भी होता होगा, है न? बाल अगर मैनेज नहीं हो पा रहे हैं तो यह संकेत है कि आप गलत शैंपू यूज़ कर रहे हैं। अपने बालों में फिर से नई जान डालना हो तो Sunsilk Coconut Water And Aloe Vera Volume Hair Shampoo इस्तेमाल करें। इसके नरिशिंग फार्मूला में है एलोवेरा, जो बालों को मॉइश्चराइज़ और नरिश करता है, वहीं इसमें मौजूद कोकोनट वॉटर बालों को तरोताज़गी देते हैं। इससे आपके बाल घने बनते हैं और उनमें चमक लौट आती है। इसके बाद उन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है।