जब बात बालों की देखभाल की आती है, तो हमारा रूटीन एक मशीन की तरह हो जाता है- शैंपू किया, कंडीशनर लगाया, कभी-कभार लीव-इन सीरम लगाया और बस, हो गया। मचीं की तरह ये रूटीन अपनाने की हमें इतनी ज्यादा आदत पड़ जाती है कि हम खुद से ये पूछना भूल जाते हैं कि कहीं हम कुछ मिस तो नहीं कर रहे हैं। खासतौर पर जब बात कंडीशनर लगाने की हो तो। कंडीशनर एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे लोग या तो पसंद करते हैं या नहीं करते, लेकिन वो इसे लगाना बंद नहीं करते।

कंडीशनर के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं, जो शायद ही आपको बताए और जो बहुत ही अहम है। आपके हेयर कैसे दिखेंगे ये कंडीशनर लगाने पर बहुत कुछ निर्भर करता है। जानना चाहते हैं, कि वो क्या है, तो आइए, जानें।

 

01. कितनी देर तक बालों में लगाकर रखें

01. कितनी देर तक बालों में लगाकर रखें

जब बात कंडीशनर की आती है, तो हम सभी जानते हैं कि इसे बालों में लगाने के बाद कुछ देर तक लगा रहने देना चाहिए। लेकिन कितनी देर, ये कोई नहीं जानता। तो हम आपको बता दें कि कंडीशनर को बालों में लगाने के बाद कम-से-कम 2-3 मिनट तक इसे लगाकर रखें और फिर धो लें। इससे कंडीशनर आपके बालों में अपना असर दिखाता है। या बालों को चिपचिपापन नहीं देता और आपके बाल लगते हैं स्मूद और सिल्की।

 

02. एक ही कंडीशनर सबके लिए लागू नहीं होता

02. एक ही कंडीशनर सबके लिए लागू नहीं होता

ठीक स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स की तरह ही एक कंडीशनर सबके लिए फिट नहीं होता। हेयर टाइप के अनुसार कंडीशनर यूज़ किए जाने चाहिए। लेकिन आपके लिए एक अच्छी खबर है कि आपको किस तरह का कंडीशनर यूज़ करना है, यह आपके बालों के टाइप पर निर्भर करता है, तो पहले अपने बालों का टेक्सचर जान लें। यदि आपके बाल पतले हैं, तो TRESemmé Thick & Full Conditioner आपके लिए उपयुक्त रहेगा, क्योंकि यह बायोटिन और व्हीट प्रोटीन से भरपूर है जो आपको देगा हर वॉश के बाद गहने और मजबूत बाल। यदि आपके बाल डैमेज्ड हैं, तो Dove Intense Repair Conditioner आपके बालों पर कमाल का काम करेगा। इसमें मौजूद केरेटिन एक्टिवज़ बालों को गहराई से पोषण देते हैं। यदि आपके बाल फ्रिज़ी हैं तो आप लगाएं Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner यह फास्ट रिंस कंडीशनर है, इसमें मौजूद आर्गन ऑयल के कारण यह आपको फ्रिज़ी हेयर से छुटकारा दिलाता है।

 

03. कलर्ड बालों को चाहिए एक्स्ट्रा देखभाल

03. कलर्ड बालों को चाहिए एक्स्ट्रा देखभाल

यदि आपके बाल कलर्ड हैं, तो आप ये मत सोचिए कि कोई भी कंडीशनर लगाया और हो गया। आपके बालों को चाहिए एक्स्ट्रा देखभाल और सल्फेट फ्री कंडीशनर, जैसे- TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner । यह मोरोकन आर्गन ऑयल से बना है जो आपके कलर्ड बालों की अच्छी तरह देखभाल करता है और बालों में लंबे समय तक चमक व नमी को बनाए रखता है

 

04. आपके बाल कंडीशनर लगाने के कभी आदि नहीं होते

04. आपके बाल कंडीशनर लगाने के कभी आदि नहीं होते

हेयर केयर के बारे में सबसे बड़ा मिथ जो आजकल है, वो ये कि कंडीशनर लगाते रहने से बाल उसके आदि हो जाते हैं और इसके बाद कंडीशनर का जो प्रभाव बालों पर होना चाहिए, वो नहीं हो पाता। आप जो भी प्रोडक्ट आप यूज़ कर रहे हैं उस पर पूरी तरह से भरोसा करें और उसका असर देखें। कंडीशनर का असर हमेशा होता है।

 

05. आपकी जड़ों को कंडीशनर की जरूरत नहीं होती

05. आपकी जड़ों को कंडीशनर की जरूरत नहीं होती

याद रखें कि कंडीशनर आपके बालों के लिए है, जड़ों के लिए नहीं। कंडीशनर आपकी जड़ों को चिपचिपा बना सकता है और आप ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे। है ना? होता यह है कि स्कैल्प खुद को नरिश करने के लिए नेचुरल ऑयल प्रोड्यूस करता है, वहीं आपके बालों के सिरों में नमी की कमी हो जाती है, जिससे वो ड्राय लगते हैं। इसलिए कंडीशनर को बालों के बीच से लेकर सिरों तक लगाया जाता है, ताकि आपके बाल हाएड्रेटेड रहें। यदि आप अपने हेयर फॉलिकल्स को लेकर चिंतित हैं, तो बेहतर होगा कि आप एक हेयर मास्क लगाएं, जिससे उनको पूर्ण पोषण मिल सके। इसके लिए आप Dove Intense Damage Repair Hair Mask. लगाएं। यह आपके बालों रिफ्रेश कर देगा, उनमें जान डाल देगा और बालों को डैमेज से बचाएगा। इसे हफ्ते में एक से दो बार जरूर लगाएं। फिर देखिए, आपके बाल आपका शुक्रिया अदा ना करें तो कहना।