प्रदूषण से लेकर ढेर सारी गंदगी और काफी हानिकारक केमिकल्स ट्रीटमेंट्स और हीट स्टाइलिंग टूल्स की वजह से हमारे बालों की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। केमिकल और पैराबेन लीडेन शैम्पू की वजह से आपके बाल अनहेल्दी होते जा रहे हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी भी कुछ कुछ ऐसी ही कहानी है तो हम आपको वीगन शैम्पू इस्तेमाल करने की राय देंगे। यह नेचुरल तत्वों से बने होते हैं और यह आपके बालों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। ये बालों हाइड्रेट तो करते ही हैं, साथ ही उन्हें अच्छी तरह नरिश भी करते हैं, खास बात यह है कि यह आपके बालों को सिरे से लेकर रूट्स तक नरिश करता है और यह रेगुलर शैम्पू से बेहद खास होते हैं। यह क्रुएल्टी फ्री भी होते हैं। अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि इन तत्वों के लेबल की जांच कैसे की जाए और क्या यह आपके हेयर टाइप के लिए सही होगा नहीं, तो आपको इसके बारे में अधिक सोचने ली जरूरत नहीं है। हम आपको बेस्ट वीगन शैम्पू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि हर हेयर टाइप पर सही होगा।

 

हेयर टाइप: कर्ली हेयर

हेयर टाइप: कर्ली हेयर

शैंपू : Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo

आपके कर्ल्स को मैनेज करना आसान नहीं होता है। फ्रिज़ या उलझे बाल, और ऐसी कई परेशानियां हैं, जो कर्ली हेयर वालों के साथ होता है। ऐसे में हमारे पास एक ऐसा वीगन शैम्पू है, जो आपके बालों को हेल्दी बनाएगा। Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo. । इसमें फ्रेंज लैवेंडर होता है, प्योर मोरक्कन आर्गन ऑयल होता है, इस शैम्पू में, 100 प्रतिशत कोकोनट ऑयल होता है, जो आपके बालों को स्मूद करता है और इससे आपके बालों में जो फ्रिज होते हैं, उनको ठीक कर देते हैं, इसका एयरोमेटिक लैवेंडर और वनीला का फ्रेगरेंस बालों को हेल्दी बना देता है। यह वीगन, क्रुएल्टी फ्री, पैराबेन फ्री, सिलिकॉन फ्री और डाई फ्री होता है।

 

हेयर टाइप: पतले और फाइन हेयर

हेयर टाइप: पतले और फाइन हेयर

शैंपू: Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Shampoo

पतले और फाइन हेयर के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि इनमें बालों में वॉल्यूम नहीं होता। वैसे तो बालों को वॉल्युमराइज करने के कई तरीके हैं और कई ट्रिक्स हैं, लेकिन हम आपको Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Shampoo. , इस्तेमाल करने की राय देंगे । क्योंकि इस शैम्पू में नेचुरल तत्व जैसे कोकोनट वॉटर होते हैं, मोरक्कन मिमोसा फूल होते हैं, ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल होते हैं और इसमें किसी भी तरह का डाई, पैराबेन या सिलिकोंस नहीं होता, जो आपके बालों को डैमेज कर सके। कोकोनट वॉटर आपके बालों को अच्छी तरह से क्लींजिंग करता है और इसमें फ्रूटी फैग्रेंट मिमोसा होता है, जो आपके बालों को बाउंस करता है।

 

हेयर टाइप : ग्रीसी स्कैल्प या चिपचिपा स्कैल्प

हेयर टाइप : ग्रीसी स्कैल्प या चिपचिपा स्कैल्प

शैंपू: Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo

ओवर एक्टिव सेबेसियस ग्लैंड्स की वजह से ही आपका स्क्लैप चिपचिपा और ऑयली हो जाता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने बालों को साफ सुथरा रखें, किसी रेगुलर शैम्पू से अगर आप बाल धोती हैं तो यह आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है, क्योंकि इसमें काफी केमिकल्स मिले होते हैं, इसलिए हम आपको vegan Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo . इस्तेमाल करने की राय देते हैं। इसमें कोई भी पैराबेंस नहीं होते हैं, डाई नहीं होता है या सिलिकोन्स नहीं होता है। इसमें ऑस्ट्रेलियन टी ट्री ऑयल होता है, एयरोमैटिक वेटीवर होता है और कोकोनट ऑयल होता है, यह अच्छी तरह से आपके स्कैल्प को क्लीन करता है और आपके ऑयली स्कैल्प को डिटॉक्स करता है । साथ ही वेटिवर की जो खुशबू है, वह आपके लॉक्स को और अधिक फ्रेशनेस देता है।

 

हेयर टाइप : कलर्ड हेयर

हेयर टाइप : कलर्ड हेयर

शैंपू: Love Beauty & Planet Natural Murumuru Butter & Rose Shine Shampoo

हम जितना अपने बालों को कलर करना पसंद करते हैं, उतना ही मुश्किल होता है बालों का खयाल रखना। इसकी वजह यह है कि केमिकल्स में काफी हानिकारक तत्व मिक्स होते हैं और इन मिक्स की वजह से आपके बाल अपनी नेचुरल शाइन या चमक खो देते हैं । इसलिए आपके कलर किए हुए बालों पर वीगन शैम्पू का इस्तेमाल करना ज़रूरी है। Love Beauty & Planet Natural Murumuru Butter & Rose Shine Shampoo . आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस शैम्पू में अमाजोनियन मुरमुरू बटर हैं, साथ ही इसमें बुलगैरियन रोजेज और नरिशिंग कोकोनट ऑयल होते हैं, जो बालों को हेल्दी ग्लॉस देते हैं और बालों को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करते हैं। इसमें किसी भी तरह का पैराबेन, सिलिकॉन या डाई नहीं होता है। यह आपके बालों के कलर को वाइब्रेंट रखता है और बालों को हेल्दी रखता है। इस शैम्पू की खास बात यह है कि यह फ्रेश होता है और बुलगैरियन रोज़ेज़ या गुलाब की खुशबू से आपके बाल धोने के काफी देर बाद तक अच्छी-सी खुशबू देते हैं।