शैम्पू के बगैर कोई भी हेयर केयर रूटीन पूरा नहीं होता। वो ज़माना गया जब शैम्पू का काम आपके हेयर और स्कैल्प को साफ करना होता था। समय के साथ-साथ शैम्पू में काफी बदलाव आया है, अब यह न सिर्फ बालों की सफाई करता है, बल्कि बालों को और भी कई तरह के फ़ायदे देता है। यदि आप सोच रहे हैं कि इस तरह के शैम्पू ज़रूर महंगे होते होंगे, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।
अब लम्बे, घने और खूबसूरत बालों को पाने के लिए आपको सिर्फ ज़रूरत है अपने करीबी मेडिकल स्टोर जाने की। ज़ाहिर है वहां आपको कई तरह के शैम्पू मिलेंगे। हम आपकी मुश्किल को आसान करने के लिए बता रहे हैं कुछ ऐसे शैम्पू जो आपके बालों को पोषण देंगे और उन्हे खूबसूरत बना देंगे। ख़ास बात कि ये आपके बजट में भी आसानी से फिट हो सकते हैं।
- 01. Tresemme Pro Protect Sulphate Free Shampoo
- 02. Love Beauty & Planet Argan Oil and Lavender Aroma Smooth and Serene Shampoo
- 03. Dove Healthy Ritual For Growing Hair Shampoo
01. Tresemme Pro Protect Sulphate Free Shampoo

क़ीमत - Rs. 190/-
क्या आपके बाल ड्राय और डैमेज्ड हैं? तो अब वक़्त आ गया है कि आप सल्फेट-फ्री शैम्पू इस्तेमाल करें। सल्फेट एक फोमिंग एजेंट है, जो बालों से उसका नेचुरल मोइश्चर छीन लेता है, जिससे वो रूखे और बेजान लगने लगते हैं। Tresemme Pro Protect Sulphate Free Shampoo में सल्फेट नहीं है। इसमें है मोरोकोन आर्गन ऑयल जो बालों में खोई चमक लौटाता है और उन्हें नर्म-मुलायम बनाता है। साथ ही इसका सल्फेट फ्री फॉर्मूला कलर्ड बालों के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित है।
02. Love Beauty & Planet Argan Oil and Lavender Aroma Smooth and Serene Shampoo

क़ीमत - Rs. 600/-
डल, बेजान और रफ बालों से निपटना बहुत मुश्किल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत शैम्पू इस्तेमाल करने से ये परेशानियां और बढ़ सकती हैं। यदि आपके बाल डल और बेजान हैं तो आपको चुनना चाहिए एक ऐसा शैम्पू, जिसमें मोइश्चराइज़िंग और नरिशिंग दोनों फॉर्मूला हो, जैसे कि Love Beauty & Planet Argan Oil and Lavender Aroma Smooth and Serene Shampoo, जिसमें लैवेंडर के सूदिंग गुण हैं और यह वीगन शैम्पू बालों को नर्म व मुलायम बनाता है।
03. Dove Healthy Ritual For Growing Hair Shampoo

क़ीमत - Rs. 145/-
यदि आपको बाल झड़ने की समस्या है और चाहती हैं कि आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो, तो हम आपके लिए लाये हैं एक बेहतरीन शैम्पू । The Dove Healthy Ritual For Growing Hair Shampoo कोनफ्लावर, ऑयल और व्हाइट टी युक्त है, जो न सिर्फ बालों का झड़ना रोकता है, बल्कि बालों को बढ़ने में भी मदद करता है। पैराबेन्स और डाइज़ से फ्री यह शैम्पू आपके डैमेज्ड बालों को रिपेयर करता है और नर्म व मुलायम बनाता है।
Written by Suman Sharma on 20th Nov 2020