अपने मेकअप रूटीन में हाईलाइटर को शामिल करना इतना आसान काम भी नहीं है। इसे चुनना भी एक कला है। यह बहुत कुछ आपके स्किन टोन पर निर्भर करता है। इस बात को यूं समझिए कि कुछ कलर्स आपकी स्किन टोन पर जँचते हैं और कुछ नहीं, तो आपको अपने स्किन टोन के अनुसार ही हाइलाइटर्स चुनने चाहिए। इसे चुनने का सही तरीका यह है कि आप अपनी स्किन टोन से दो शेड हल्के हाईलाइटर चुनें। आपका हाईलाइटर आपके पूरे मेकअप के साथ आसानी से ब्लेन्ड होना चाहिए। हम आपको एक गाइड के जरिए समझाते हैं कि कैसे स्किन टोन के लिए काउंस हाईलाइटर उपयुक्त होगा।

 

गोरे से बहुत गोरे रंग के लिए

गोरे से बहुत गोरे रंग के लिए

अपने स्किन के ग्लो को बढ़ाएं सिल्वर टच देकर। सिल्वर शेड जब आपकी गोरी रंगत से मिलेगा, तो चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो आ जाएगा। यहां तक कि लाइलैक (हल्का बैंगनी), पिंक और आईसी अंडरटोन अच्छी तरह से आपकी स्किन टोन पर ब्लेन्ड हो जाएंगे। ब्रॉन्ज़ और कॉपर जैसे शेड्स से दूर रहें। ध्यान रहे कि हामार उद्देश्य बस, लुक को निखारना है। कूलर-टोन वाले हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। The Lakmé Absolute Liquid Highlighter - Ivory आप ऐसा लुक आसानी से पा सकेंगी। होंठों पर पिंक या न्यूज कलर आकर्षक लगेगा।

 

गोरे से मीडियम स्किन टोन तक

गोरे से मीडियम स्किन टोन तक

आप गोल्डन या पीच अंडरटोन्स वाले हाइलाइटर्स इस्तेमाल करें। आप चाहें तो शैम्पेन-पिगमेंटेड हाईलाइटर भी चुन सकती हैं। वॉर्म-टोन के हाईलाइटर आपके लिए परफेक्ट हैं। आप आईसी (बर्फ जैसा) शेड्स से दूर रहें। आप The Lakmé Absolute Liquid Highlighter - Rose Gold इस्तेमाल करें, जो इसी टोन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इस हाईलाइटर के साथ होंठों पर ऑरेंज टिन्ट लिपस्टिक लगाएं या फिर आंखों के अंदरूनी कोनों पर ऑरेंज शेड लगाएं।

 

मीडियम से गहरे स्किन टोन के लिए

मीडियम से गहरे स्किन टोन के लिए

आप वॉर्मर शेड्स, जैसे गोल्डन या ब्रॉन्ज़ हाईलाइटर चुनें। आप चाहें तो ब्रॉन्ज़र के साथ पीच शेड मिलाएं, ताकि आपके स्किन टोन के साथ कॉम्पलिमेंट कर सके। आप प्रोडक्ट्स को मिक्स करने की बजाय Lakmé Liquid Absolute Highlighter - Bronze. लगाएं। यह बहुत ज्यादा पिगमेंटेड है, इसलिए बस, एक बार अपनी स्किन पर लगाएं और हो गया।