सेहत से जुड़े ढेर सारे फायदे पहुंचाने वाला कैमोमाइल ऑइल, त्वचा की सेहत के लिए भी जादुई अमृत से कम नहीं है. इसकी मनभावन ख़ुशबू और राहत पहुंचाने वाले गुण कैमोमाइल ऑइल को एसेंशियल ऑइल्स की सूची में सबसे आगे ला खड़ा करते हैं.
चिंता में राहत पहुंचाने और घाव व छालों को भरने के अलावा भी कैमोमाइल ऑइल में त्वचा को फ़ायदा पहुंचाने वाले कई गुण हैं. मुहांसे और मुहांसों के दाग का इलाज करना, त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना, रंगत को एक समान बनाना... इन सभी चीज़ों के लिए कैमोमाइल ऑइल का इस्तेमाल कारगर होता है. कैमोमाइल ऑइल आपकी त्वचा की सेहत को जैसे जादुई फ़ायदे पहुंचाता है.
- #01: मुहांसों और एक्ज़िमा से लड़ता है
- #02: मुहांसों के दाग़ों का इलाज करता है
- #03: त्वचा की जलन से राहत दिलाता है
- #04: त्वचा की रंगत को एक समान बनाता है
- #05: त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है
#01: मुहांसों और एक्ज़िमा से लड़ता है

यदि आप एक्ज़िमा जैसी त्वचा की समस्या से नैचुरल तरीके से निजात पाना चाहती हैं तो कैमोमाइल ऑइल आपका सच्चा साथी साबित होगा. एन्टीइन्फ़्लैम्टॉरी गुणों से भरपूर कैमोमाइल ऑइल त्वचा की जलन, सूजन और लालिमा को ठीक कर सकता है. कैमोमाइल ऑइल को ईवनिंग प्रिमरोज़ ऑइल के साथ मिला कर इस्तेमाल करें. यह मुहांसों के इलाज में कारगर है. आपको बस इन दोनों तेलों के मिश्रण को रुई के फाहे की सहायता से मुहांसों वाले हिस्से पर लगाना है और रातभर लगा रहने देना है. सुबह चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार दोहराएं और नतीजे आपको ख़ुद दिखाई देंगे.
#02: मुहांसों के दाग़ों का इलाज करता है

मुहांसों से भी ख़राब चीज़ क्या है? वो दाग़ जो मुहांसे अपने पीछे छोड़ जाते हैं. कई बार तो ये दाग हल्के होने में ही सप्ताहभर से ज़्यादा का समय ले लेते हैं. यहां कैमोमाइल ऑइल और उसके राहत पहुंचाने वाले गुण आपके काम आएंगे. कैमोमाइल ऑइल लगा कर आप इन दागों से जल्दी छुटकारा पा सकती हैं. आपको करना बस यह है कि तीन-चार बूंद कैमोमाइल ऑइल में तीन-चार बूंद नारियल का तेल मिलाएं और इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं. यह मिश्रण न सिर्फ़ आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगा, बल्कि आपकी त्वचा को अभावान यानी रैडिअंट भी बनाएगा.
#03: त्वचा की जलन से राहत दिलाता है

यदि आपको त्वचा से जुड़ी एलर्जीज़ हैं, जिनकी वजह से बहुत खुजली आ रही है और जलन महसूस हो रही है तो आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि कैमोमाइल ऑइल इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगा. साथ ही, यदि आपकी त्वचा में सनबर्न हो या रैशेज़ हो गए हों तो भी आप कैमोमाइल ऑइल पर भरोसा कर सकती हैं. इनसे निजात पाने के लिए अपने स्नान के पानी में कुछ बूंद कैमोमाइल ऑइल मिलाएं या फिर जल्द नतीजे पाने के लिए कोल्ड कम्प्रेस का इस्तेमाल करें.
#04: त्वचा की रंगत को एक समान बनाता है

धूप और पर्यावरण में मौजूद कारकों के चलते त्वचा की रंगत असमान हो सकती है और यहां तक कि हाइपरपिग्मेंटेशन भी हो सकता है. लेकिन कैमोमाइल ऑइल का त्वचा पर रोज़ इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की रंगत एक समान हो जाती है. कैमोमाइल ऑइल के त्वचा को मज़बूती देने वाले गुण त्वचा की मरम्मत कर उसे पुनर्जीवित करते हैं, जिससे त्वचा तरोताज़ा और जवां नज़र आती है.
#05: त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है

कैमोमाइल ऑइल के शांति प्रदान करने वाले गुण इसे ड्राइ व पैची त्वचा के इलाज का अच्छा इन्ग्रीडिएंट बना देते हैं. यदि सर्दियों की ठंडी व रूखी हवा आपकी त्वचा को रूखा और डीहाइड्रेटेड बना रही है तो हम आपको कैमोमाइल ऑइल का इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे. कैमोमाइल ऑइल के साथ किसी अन्य कैरियर ऑइल, जैसे- नारियल का तेल या बादाम का तेल, मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे में आया फ़र्क़ आप ख़ुद महसूस कर सकेंगी. आपका चेहरा चमकदार नज़र आने लगेगा.
Written by Shilpa Sharma on Feb 28, 2020
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.