अगर सर्दी में भी चाहिए बेबी सॉफ़्ट स्किन, तो ये स्किन केयर रूटीन ज़रूर फ़ॉलो करें

Written by Suman Sharma19th Dec 2021
अगर सर्दी में भी चाहिए बेबी सॉफ़्ट स्किन, तो ये स्किन केयर रूटीन ज़रूर फ़ॉलो करें

सर्द मौसम के दस्तक देते ही हमारे वॉर्डरोब में स्वेटर, मोज़े और कैप्स जगह बना लेते हैं और साथ ही हमारा खाना-पीना भी बदल जाता है. इस तरह हम सर्दियों का स्वागत करने के लिए खुद को तैयार करते हैं. हम आपको यह भी याद दिलाना चाहेंगे कि ठीक इसी तरह ठंड से निपटने के लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में भी बदलाव करने चाहिएं, ताकिआपकी स्किन भी इस मौसम का स्वागत खिले और खुले रूप से कर सके. हमने ख़ास आपके लिए क्लेंज़िंग, टोनिंग, मॉइश्चराइज़िंग- सिम्पल स्किन केयर रूटीन तैयार किया है जिसे आपको इस विंटर में अपनाना चाहिए, ताकि आपकीत्वचा रहे हेल्दी और हैप्पी!

 

 

स्टेप 1: अल्कोहल फ्री फेस वॉश अपनाएं

स्टेप 5: सनस्क्रीन को न भूलें

आपके फेस वॉश में मौजूद अल्कोहल आपके फेस को ड्राई करेगा, तो इन सर्दियों में इसे अवॉइड करें. इस मौसम में आपको अपने फेस को क्लीन करने के लिए Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash जैसे एक अच्छेअल्कोहल फ्री फेस वॉश की ज़रूरत है. इसमें न तो तेज़ केमिकल्स हैं, न अल्कोहल, न साबुन, न परफ़्यूम और न ही मिनरल ऑइल्स. यह फेस वॉश आपकी स्किन को बिना ड्राई किए सारी गंदगी और धूल निकाल देता है. इसमें मौजूद प्रोविट बी 5, बिसाबोलोल और विटामिन ई आपकी त्वचा को पूरी तरह से पोषण देने और मॉइश्चराइज़ करने का काम करता है, जो ठंड के मौसम के लिए परफेक्ट है.

 

स्टेप 2: हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें

स्टेप 5: सनस्क्रीन को न भूलें

अगर आप यह सोचते हैं कि आपकी त्वचा को सर्दियों में टोनर की जरूरत नहीं है, तो एक बार फिर सोचें! सर्दियों में भीआपकी स्किन को टोनर की ज़रूरत है, ताकि स्किन बेहतर तरीक़े से क्लीन हो सके और आपके रोमछिद्र यानी पोर्स ज़्यादाटाइट हो सकें. ऐसे में आपको टोनर की ज़रूरत हर मौसम में पूरे सालभर रहती है. इस मौसम में हम आपकोDermalogica Multi-Active Toner जैसे हाइड्रेटिंग टोनर के इस्तेमाल की सलाह देंगे, जो आपकी स्किन को पोषणदे सके. यह लाइट, हाइड्रेटिंग स्प्रे आपकी स्किन को कंडीशन करता है और इसे इस्तेमाल करने से स्किन में मॉइश्चर भीबेहतरीन ढंग से एब्ज़ॉर्ब होता है, जिससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है. इसमें एलोवेरा, खीरे के अर्क और लैवेंडर के गुणहैं जिससे नमी बेहतर तरीक़े से स्किन में समाती है और स्किन हाइड्रेशन को भी बढ़ावा मिलता है.

 

स्टेप 3: मॉइश्चर को बरकरार रखने वाला यानी ह्यूमेक्टेंट सीरम अप्लाई करें

स्टेप 5: सनस्क्रीन को न भूलें

सर्दियों में आपको ऐसे प्रोडक्ट्स यूज़ करने की हम सलाह देंगे, जिनसे स्किन की नमी बरकरार भी रहे और मॉइश्चर स्किनमें भीतर तक समाए. इसलिए हम यही कहेंगे कि आप ह्यूमेक्टेंट सीरम यूज़ करें, जिनमें हयालूरॉनिक एसिड जैसे नमी एब्ज़ॉर्ब करने वाले तत्व मौजूद होते हैं. इसके लिए हम आपको Simple Booster Serum - 3% Hyaluronic Acid + B5 For Deep Hydration के इस्तेमाल की सलाह देंगे. इसमें है हयालूरॉनिक एसिड, एक्टिव पेंटाविटिन, नियासिनमाइड और विटामिन बी5 यानी वो सब कुछ जो सर्दियों में आपकी स्किन को हाइड्रेट करके त्वचा की प्राकृतिक नमी को बरकरार रखने में मदद करते हैं और स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है.

 

स्टेप 4: सही मॉइश्चराइज़र का चुनाव करें

स्टेप 5: सनस्क्रीन को न भूलें

मॉइश्चराइज़र के बिना आपकी त्वचा सर्दियों में हेल्दी नहीं रह सकती, लेकिन आपको अपने लाइट मॉइश्चराइज़र को इसमौसम में हेवी मॉइश्चराइज़र से रिप्लेस करना होगा. इसके लिए हम आपको Pond’s Moisturising Cold Creamयूज़ करने की सलाह देंगे. यह ग्लिसरीन से युक्त है, जो आपकी रूखी त्वचा को गहराई से पोषण देकर उसे मॉइश्चराइज़करेगी, जिससे आपकी स्किन लगेगी सॉफ़्ट और ग्लोइंग. सीरम अप्लाई करने के बाद इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन परलगाएं और फिर देखें इसका जादू!

 

स्टेप 5: सनस्क्रीन को न भूलें

स्टेप 5: सनस्क्रीन को न भूलें

बाहर बेशक ठंड और कोहरा हो, लेकिन यही सच है कि बाहर निकलने से पहले आपकी स्किन को एसपीएफ़ ज़रूरत है. बेहतर होगा कि बाहर निकलने से पहले आप Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen 50+++ SPF अपनी त्वचापर ज़रूर लगाएं. खीरा, लेमनग्रास, ज़िंक ऑक्साइड और एलांटोइन के गुणों के साथ यह सनस्क्रीन आपकी स्किन कोसनबर्न, डार्क स्पॉट्स यानी काले धब्बे और समय से पहले बढ़ती उम्र के निशानों से बचाने में मदद करता है. यह आपकीस्किन को ईवन और नेचुरल टोन व मैट फ़िनिश .

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
923 views

Shop This Story

Looking for something else