क्या मुझे हर कुछ महीनों के बाद अपना शैम्पू बदलना चाहिए? आपके इस सवाल का जवाब स्ट्रेटफोरवर्ड नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप एक ही तरह के शैम्पू यूज़ करने के आदि हैं तो कुछ समय बात उसका बालों पर वो असर नहीं रहता। जबकि सच तो ये है कि यदि आपके बालों पर कोई फर्क नज़र नहीं आ रहा है तो इसका कारण वह शैम्पू बिल्कुल नहीं है। कारण है मौसम का बदलना या फिर प्रोडक्ट का बिल्डअप होना, जिसके कारण एक ही प्रोडक्ट को ज़्यादा समय तक यूज़ करने से बालों की क्वालिटी प्रभावित होने लगती है।
कहने का मतलब है कि आपको हर कुछ महीनों के बाद अपने हेयर केयर रूटीन पर ध्यान देना चाहिए, ताकि आपके बालों को नया जीवन मिल सके। होता यह है कि आपकी लाइफस्टाइल और मौसम के बदलाव के अनुसार आपके बाल प्रोडक्ट को रिस्पोंड करते हैं। चूंकि हम एक ही प्रोडक्ट लंबे समय तक यूज़ करते हैं, जबकि बाहरी कई फ़ैक्टर्स हमारे बालों को प्रभावित करते रहते हैं, ऐसे में ज़रूरी नहीं कि हर बार प्रोडक्ट से बालों को उतना ही असर पड़े। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जैसे ही आपको लगे कि आपके बाल खराब हो रहे हैं आप शैम्पू बदल दें। इसकी जगह आप अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव लाएं तो ज़्यादा बेहतर होगा।
- 01. बालों को साफ करने के लिए क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू यूज़ करें
- 02. मौसम की कंडीशन को भी ध्यान में रखें
- 03. लाइफस्टाइल में बदलाव
- 04. आपके बाल आपकी डायट पर भी निर्भर करते हैं
01. बालों को साफ करने के लिए क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू यूज़ करें

02. मौसम की कंडीशन को भी ध्यान में रखें

03. लाइफस्टाइल में बदलाव

04. आपके बाल आपकी डायट पर भी निर्भर करते हैं

Written by Suman Sharma on 30th Nov 2020