सिल्की और स्मूद बालों के लिए ट्राय करें 3 बेस्ट कंडीशनर्स

Written by Suman Sharma6th Jul 2021
सिल्की और स्मूद बालों के लिए ट्राय करें 3 बेस्ट कंडीशनर्स

कंडीशनर हर हेयर केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा होते हैं। आपका हेयर टाइप चाहे कोई भी टाइप का क्यों ना हो, फ्रिज़ी बालों से निपटने, बालों को मैनेज करने, उन्हें स्मूद करने और चमक लाने के लिए कंडीशनर लगाना बहुत ज़रूरी है। यदि आप कंडीरक्षणर नहीं लगाते और आपको लगता है कि आपके बालों को इसकी जरूरत नहीं है, तो एक बार इसे लगाकर देखें कि आपके बालों की रंगत किस कदर बदलती है।


यूं तो आपको बाज़ार में आपको हर टाइप के बालों के लिए कई तरह के कंडीशनर्स मिलेंगे, जो अलग-अलग रेंज में उपलब्ध होंगे। लेकिन कई बार ये बहुत कंफ्यूज़िंग हो जाता है।, खासतौर पर अगर आप इस मामले में नए हैं, तब और मुश्किल हो जाती है। इसीलिए, हम आपके लिए 3 बेहतरीन कंडीशनर्स लेकर आए हैं, जो आपको जरूर ट्राय करना चाहिए। तो आइए, जानते हैं कि इनमें से कौनसा है आपके लिए बेहतर।

 

 

01. केमिकली ट्रीटेड या नेचुरल बालों के लिए: TRESemmé Keratin Smooth with Argan Oil Conditioner

03. कलर किए हुए बालों के लिए: TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner

केरेटिन और आर्गन ऑयल दो बहुत ही नरिशिंग हेयर केयर इंग्रेडिएंट्स हैं। इन दोनों फॉर्मूला को मिलाने का मतलब है 100% स्मूद और शाइनी हेयर। The TRESemmé Keratin Smooth with Argan Oil Conditioner बालों को पोषण देता है, उन्हें स्मूद बनाता है, बालों को उलझने नहीं देता और अगले 3 दिन तक बालों को फ्रिज नहीं होने देता। आपके बाल केमिकली ट्रीट किए गए हों या नेचुरल हों, यह कंडीशनर अपके बालों की काय पलट सकता है। यह कंडीशनर बालों को मॉइश्चराइज़ करके आपको सलोन जैसा हेयर स्टाइल देगा।

 

02. हीट डैमेज बालों के लिए: Dove Intense Repair Conditioner

03. कलर किए हुए बालों के लिए: TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner

यदि आपके बाल डैमेज्ड हैं और इनमें चमक भी कम हो गई है, तो आपको जरूरत है इंटेन्स रिपेयरिंग के लिए Dove Intense Repair Conditioner की। केरेटिन रिपेयर एक्टिविटीज़ से युक्त यह कंडीशनर लगाने के तुरंत बाद अपके बालों को स्मूद बनाता है। इसके नियमित रूप से इस्तेमाल अपके बाल स्मूद तो बनेंगे ही, साथ में यह आपके बालों को आसानी से सुलझाने लायक बनाएगा। यह हर तरह के हेयर टाइप के लिए सूटेबल है और आपके बालों को टूटने से भी बचाएगा।

 

03. कलर किए हुए बालों के लिए: TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner

03. कलर किए हुए बालों के लिए: TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner

यदि आपके बाल लगातार कलर कराने के कारण अपनी चमक खो चुके हैं, तो हमारे पास है एक ऐसा कंडीशनर, जो खास आपके बालों के लिए ही है। The TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner का सल्फेट-फ्री फॉर्मूला, मोरोक्कन आर्गन ऑयल से भरपूर है और आपके कलर किए बालों में खोई चमक को लौटाता है। इसे नियमित रूप से लगाते रहने से बाल नरम व चमकदार बनते हैं और इन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
2223 views

Shop This Story

Looking for something else