हमें इस हकीकत को स्वीकारना होगा कि बदलते मौसम ने हमारे बालों के लिए काफी परेशानी कर दी है। हमारे बाल इन दिनों कभी चिपचिपे हो जाते हैं, तो कभी ड्राई हो जाते हैं। कभी बाल फ्रिज़ी हो जाते हैं तो कभी कुछ और परेशानी हो जाती है। ऐसे में अपने बालों को फ्रिजी होने से बचाने के लिए, उन्हें नरिश करना जरूरी है। इसलिए हम आपको ऐसे पांच कंडीशनर बताने जा रहे हैं, जो आपके ड्राई व फ्रिजी हेयर को फिर से खूबसूरत बनाएंगे।
- 01. Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner
- 02. Sunsilk Almond & Honey Conditioner
- 03. TRESemmé Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner
- 04. Dove Dryness Care Hair Conditioner
01. Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner

वीगन हेयर केयर की बात करें तो यह कंडीशनर पूरी तरह से सुरक्षित है, यानी इसमें कोई भी हानिकारक केमिकल्स नहीं मिले हुए हैं। Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner आपको वाकई में स्मूद व फ्रिज फ्री हेयर देगा। इस कंडीशनर में बालों को मॉइस्चराइजिंग व नरिशिंग करने के ख़ास गुण हैं, क्योंकि इसमें प्योर मोरक्कन ऑयल है, साथ ही ऑर्गनिक कोकोनट ऑयल है, जो बालों को मजबूत बनाने का काम करता है। हम इस क्रुएल्टी फ्री कंडीशनर पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं। यह बालों को स्मूद व चमकदार बनाने व उन्हें नरिश करने का काम करता है। इसकी फ़ास्ट रिंस टेक्नोलॉजी बालों को उलझने से बचाती है। इसकी खूबी यह भी है कि इसमें हैंड कट फ्रेंच लेवेंडर होते हैं, जिससे गजब की खुशबू आती है।
02. Sunsilk Almond & Honey Conditioner

हनी यानी शहद के साथ फ़ॉर्मूलेटेड किया हुआ Sunsilk Almond & Honey Conditioner बालों को हाइड्रेट करने वाला बेहतरीन कंडीशनर है। यह बालों को सही तरीके से नरिश करता है। हनी में ह्यूमक्टेंट गुण होते हैं, जो बालों में चमक बरक़रार रखते हैं। इससे डल बालों में फिर से छजमक आ जाती है। इसमें जो आल्मंड ऑयल होता है, वह फैटी एसिड से भरपूर होता है, इसलिए यह बालों को अच्छी तरह से हाइड्रेट करता है। और इन सबकी वजह से आपके बाल फ्रिज फ्री व ड्राई नहीं रहते हैं।
03. TRESemmé Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner

यह एक बेहतरीन नरिशिंग आर्गन ऑयल इंफ्यूज्ड कंडीशनर है। यह बालों को मॉइस्चर देने का काम करता है, साथ ही यह बालों को सही तरीके से चमक भी देता है। यह कंडीशनर केरेटिन व आर्गन ऑयल से फ़ॉर्मूलेटेड होता है, जो बालों को केरेटिन स्मूद रखता है। इसके अलावा यह स्किन में मॉइस्चर को लॉक करता है। TRESemmé Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner
04. Dove Dryness Care Hair Conditioner

यह कंडीशनर आपके बालों को अच्छी तरह से नरिश करता है, उसे मॉइस्चर देता है। यह ड्राय बालों के लिए है, इसलिए यह एक मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर है, जो बालों को मैनेज करने में मदद करता है, उन्हें मुलायम भी बनाता है। यह बालों को फ्रिज होने से व डैमेज होने से भी प्रोटेक्ट करता है और उन्हें सिल्की बनाता है। आम कंडीशनर की तुलना में कम से कम पांच गुना अधिक मुलायम बनाता है। इससे आपके बाल फ्रिज फ्री होते हैं व ड्राई होने से बच जाते हैं। Dove Dryness Care Hair Conditioner
Written by Suman Sharma on 3rd Nov 2021