अपनी लिप्स को बेहतर बनाने के लिए आजमाएं ये पांच प्रोडक्ट्स

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
 अपनी लिप्स को बेहतर बनाने के लिए आजमाएं ये पांच प्रोडक्ट्स

हम सभी की चाहत होती है कि हम जब पाउट वाली तस्वीर लें तो वह परफेक्ट आए, लेकिन हमारे होंठ किसी न किसी कारण से अच्छे नहीं दिख पाते हैं, जबकि हम सबकी चाहत होती है कि पाउट करते हुए हमारी होंठ ग्लॉसी दिखे। होंठों की कई तरह की समस्याएं हो सकती है, ड्रायनेस, पिगमेंटेशन आदि। हम आपको फिलहाल कुछ ऐसे जरूरी तत्वों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके होंठों को खूबसूरत बना देगी। आप ऐसा समझिए कि हम यहाँ आपके लिए एक क्यूपिड की तरह काम कर रहे हैं, जहां हम आपको आपके लिप्स के लिए जरूरी मैच बता रहे हैं, जो आपको प्रोडक्ट्स खरीदते समय ध्यान में रखने चाहिए। आइये जान लीजिये कि लिप केयर के वे जरूरी चीजें कौन-कौन सी हैं।

 

अगर आपके होंठ फटे हों तो

अगर आपकी सन डैमेज्ड लिप्स है

यदि आपके होंठ फट गए हों तो ऐसे में आपको एक अच्छे पेट्रोलियम जेली की जरूरत है। Vaseline Lip Therapy Tin - Original Care आपके फैट होंठ के लिए बहुत फायदेमंद होगी। इस बाम में ओक्लसिव मॉइस्चराइजर होता है, जो आपके होंठों में मॉइस्चर को बरक़रार रखता है और स्किन को हाइड्रेट भी रखता है। ये लिप टिन होंठों को ठंडक देता है, साथ ही उन्हें मुलायम बनाकर रिहाइड्रेट भी करता है। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आपके फते और पपड़ीदार होंठ सेहतमंद होते हैं।

 

अगर आपके होंठ डार्क हैं

अगर आपकी सन डैमेज्ड लिप्स है

कई बार स्मोकिंग या डिहाइड्रेशन की वजह से आपके होंठ डार्क हो जाते हैं, ऐसे में Vaseline Lip Therapy Tin - Rosy Lips पिग्मेंटेशन की समस्या को दूर करता है। इसमें गुलाब और ICYMI होते हैं, जो आपके होंठों को नेचुरल तरीके से पोषण देकर उन्हें मुलायम बनाता है और डार्कनेस को हल्का करता है। इस टिंटेड लिप केयर प्रोडक्ट से आपके लिप्स नेचुरल तरीके से पिंक हो जाते हैं और आपके डार्क होंठ हेल्दी हो जाते हैं और उन पर रोज़ी पिंक ग्लो आ जाता है।

 

अगर आपके होंठ रूखे हो तो

अगर आपकी सन डैमेज्ड लिप्स है

आपके होंठ रूखे हैं, तो आपको इंटेंस हाइड्रेशन की जरूरत होती है। हम आपको एक ऐसा लिप बाम इस्तेमाल करने को कहेंगे, जिसमें ह्यूमेक्टेंट हों और Vaseline Lip Therapy Tin - Cocoa Butter उनमें से एक हैं। इसमें जो कोको बटर वाले हुमेक्टेंट्स होते हैं, वह नेचुरल हवा से मॉइस्चर लेकर हमारी होंठों तक पहुंचाते हैं। इसलिए अगर आपके होंठ रूखे हैं तो इससे आपको इंस्टेंट मॉइस्चराइजेशन मिलता है।

 

अगर आपकी सन डैमेज्ड लिप्स है

अगर आपकी सन डैमेज्ड लिप्स है

क्या आप जानते हैं कि सूर्य की किरणें आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकती है? इससे आपके होंठों पर छाले, दर्द, जलन व रूखेपन की प्रॉब्लम आ जाती है। इसलिए आप अगर अपने होंठों को सन डैमेज से बचाना चाहते हैं तो, एलो वेरा जैसी चीजें इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को ठंडक देती है, साथ ही स्किन को अच्छे से हाइड्रेट भी करती है। यह एड़ियों में होने वाले दर्द को भी ठीक करती है और जो सन डैमेज से छाले होते हैं, उनको भी बेहतर करती है। इसके लिए आपको Vaseline Lip Therapy Tin - Aloe Vera इस्तेमाल करना है, यह आपकी लिप्स को ख़राब होने से बचाएगा।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1071 views

Shop This Story

Looking for something else