स्किन पर ग्लो लाना है तो लगाएं गुलाब से बनने वाले ये 7 घरेलू फेस पैक्स

Written by Suman Sharma25th Jul 2021
स्किन पर ग्लो लाना है तो लगाएं गुलाब से बनने वाले ये 7 घरेलू फेस पैक्स

आजकल इतने सारे स्किन प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं कि हमारा ध्यान नेचुरल चीजों पर जाता ही नहीं है। लेकिन प्रकृति ने हमें गुलाब जैसा एक नेचुरल पौधा दिया है, जिसका इस्तेमाल हम कई रूपों में कर सकते हैं। गुलाब प्यार का प्रतीक माना गया है। लेकिन इसकी खासियत यह भी है कि इस गुलाब में स्किन को खूबसूरत बनाने के काफी गुण मौजूद होते हैं। हम यकीनन कह सकते हैं कि आपको इसके बारे में पता नहीं होगा। गुलाब का फूल सिर्फ दिखने में सुंदर और सुगंध से भरा नहीं होता है, बल्कि यह एक अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट भी है और इसमें एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण भी हैं। यह स्किन केयर के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

गुलाब का इस्तेमाल आप पंखुड़ियों के रूप में या गुलाब जल के रूप में भी कर सकती हैं, इसमें कई सारे विटामिन्स, मिनिरल्स होते हैं। फूलों में ऑयल भी मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को खास बनाते हैं। इसलिए अगली बार जब आप अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहें तो आप गुलाब के इन घरेलू पैक को जरूर आज़माएं, जो स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। आइए, जानते हैं इसके बारे में थोड़ा विस्तार से।

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ

 

1.नरिशिंग हनी और रोज फेस पैक

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ


इसके लिए आपको चाहिए

गुलाब की पंखुड़ियां ( रोज पेटल्स)
ऑर्गेनिक शहद
गुलाब जल

कैसे करें तैयार

गुलाब की पत्तियां लेकर इन्हें धो लें, फिर इनको रोज वॉटर के साथ तीन से चार घंटे तक भीगे रहने दें।
इसके बाद इसे पीसकर एक पेस्ट बना लें

इसमें ऑर्गैनिक हनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें और फिर इसे ठंडा होने दें। अब इसे फ्रिजिंग  होने के लिए 20-30  मिनट के लिए रखें।

इस फेस पैक को स्किन पर लगाएं, अपनी फिंगर टिप्स से मसाज करें और फिर 15 -20 में धो दें।

फायदे

इस पैक में शहद होता है, जिसमें विटामिन और मिनिरल्स है और यह स्किन में गहराई तक जाकर सेल्स को नरिश करता है। शहद में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट स्किन डैमेज से बचाता है। इसमें जो अन्य तत्व होते हैं, वह स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं, डेड स्किन सेल्स हटते हैं और कॉम्प्लेक्शन को बूस्ट करते हैं। यह स्किन को मुलायम और हेल्दी भी बनाते हैं।  यह पैक आपकी स्किन को नरिशमेंट करने के लिए बेहद अच्छे हैं।

 

2 . रॉ मिल्क या कच्चे दूध और रोज फेस पैक (गुलाब की पंखुड़ियां वाला फेस पैक)

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ


 

इसके लिए आपको चाहिए

गुलाब की पंखुड़ियां
कच्चा दूध
बेसन

कैसे करें तैयार


गुलाब के फूल से पत्तियों को तोड़कर अलग कर लें और फिर उन्हें अच्छी तरह से धो लें।
पीसकर पेस्ट बनाएं,

अब इस पेस्ट में दो चम्मच बेसन व कच्चा दूध मिला लें और फिर पैक को अपनी गर्दन और चेहरे पर 15 -20 मिनट तक लगा छोड़ दें. इसके बाद इसे धो लें।

फायदे

बेसन और कच्चा दूध वाला यह पैक एक अच्छा एक्सफोलिएटर है, यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है।  इसलिए जब आपकी स्किन सुस्त, बेजान नजर आये और उन्हें पैम्पर करने की जरूरत हो तो आपको इसे आजमाना चाहिए।  इस फेस पैक में मौजूद तत्व आपकी स्किन के पीएच को मेंटेन करने में सहायक होंगे और आपकी स्किन को हाइड्रेटड भी रखेंगे। दूध में जो एंटी ऑक्सीडेंट गुण हैं, यह फ्री रेडिकल्स से लड़ेंगे।  वहीं बेसन आपको एक्ने और मुंहासों से छुटकारा दिलाएंगे।

 

 

3. क्लींजिंग रोज़ फेस पैक और चंदन पाउडर

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ

 

इसके लिए आपको चाहिए

गुलाब की पंखुड़ियां
चंदन  पाउडर
कच्चा दूध

कैसे करें तैयार


फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को क्रश कर लें और इसका पेस्ट बना लें।
फिर इस पेस्ट में, सैंडलवुड पाउडर मिला लें एक या दो चम्मच और थोड़ा सा कच्चा दूध भी अगर जरूरत हो तो।  इन सबको अच्छी तरह से मिला लें और फिर एक फेस पैक बना लें।
इस फेस पैक को लगा कर इसके ड्राई होने का इंतजार करें, फिर ही इसको हटाएं।

फायदे
कच्चा दूध, जो इस गुलाब के फेस पैक के रूप में इस्तेमाल हुआ है, वह एक अच्छा क्लींज़र है और चंदन पाउडरमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग ग्लो देती है। यह तत्व पोर्स को खोलते हैं और गंदगी को खत्म करने में मदद करते हैं।  इससे आपकी स्किन हेल्दी और क्लीन नजर आती है।

 

 

4 . हाइड्रेटिंग एलो वेरा और रोज़ पैक

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ

 

इसके लिए आपको चाहिए

गुलाब की पंखुड़ियां
एलो वेरा जेल
गुलाब जल

कैसे करें तैयार


दो फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को क्रश करें, उसमें दो चम्मच एलो वेरा जेल मिक्स कर लें। इसका अच्छे से स्मूद पेस्ट बना लें।
अगर पेस्ट अधिक गाढ़ी हो गई है, तो थोड़ा रोज वॉटर और मिलाएं, अब यह तैयार है।
किसी भी और फेस पैक की तरह, यह आपको अपने गर्दन और चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखना है।

फायदे
एलो वेरा  एक अच्छा मॉइस्चराइजर है, यह आपकी स्किन की खूबसूरती को बरक़रार रखता है, स्किन को  रेजुवेनेट करता है और चेहरे में एक नेचुरल चमक भी देता है। एक एस्ट्रिजेंट के रूप में, एलो वेरा स्किन को टाइट करता है और टेक्सचर को इंप्रूव भी करता है। इसमें जो एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण हैं, वह गुलाब के साथ मिल कर और फ़ायदेमंद हो जाते हैं। यह एक्ने और मुंहासों को नेचुरल तरीके से हटाते हैं।

 

 

5 . दही और गुलाब का पैक

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ

 

इसके लिए आपको चाहिए

गुलाब की पंखुड़ियां
ऑर्गेनिक हनी
दही
गुलाब जल

कैसे करें तैयार

गुलाब की पंखुड़ियों को तब तक क्रश करें जब तक कि यह पेस्ट न बन जाए।
इसके बाद एक बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक हनी या शहद लें, इसे हल्का गर्म करें।
अब, गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्ट में बड़ा चम्मच शहद डालें। इसके अलावा एक चम्मच दही और दो बड़े चम्मच गुलाब जल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका फेस पैक तैयार है।

फायदे
दही में लैक्टिक एसिड होने के कारण यह नेचुरल तरीके से स्किन को चमकदार बनाता है , इसलिए यह उन लोगों के लिए एक शानदार फेस पैक है,  जिन्हें टैनिंग की प्रॉब्लम है और वह अपनी स्किन को टैन से मुक्त रखना चाहते हैं, दही स्किन की रंगत को बढ़ाता है, वहीं शहद एक नेचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करता है और स्किन को हाइड्रेटेड करने के साथ-साथ कोमल भी बना कर रखता है।

 

 

6. मॉइस्चराइजिंग रोज़ और कोकोनट मिल्क पैक

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ

 

इसके लिए आपको चाहिए

गुलाब की पंखुड़ियां
कोकोनट
ऑलिव ऑयल

कैसे करें तैयार

गुलाब की पंखुड़ियों को क्रश करें, फिर इसमें कोकोनट मिल्क और ऑलिव ऑयल मिला दें, इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।

फायदे

कोकोनट मिल्क स्किन के लिए एक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। यह गुलाबों वाला फेस पैक आपकी ड्राई स्किन को बेहतर बनाता है। वहीं कोकोनट मिल्क व ऑलिव ऑयल में विटामिन ई होता है, जो आपकी स्किन के लिए फ़ायदेमंद होता है, साथ ही यह आपको यूवी रेज से होने वाले डैमेज से बचाता है और स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है।

 

 

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ

7. डैमेज रिपेयरिंग रोज़ फेस पैक ऑरेंज पील पाउडर और शहद के साथ

 

इसके लिए आपको चाहिए

रोज़ पेटल्स
हनी
ऑरेंज पील पाउडर


कैसे करें तैयार

दो फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को क्रश करें, फिर उसमें ऑरेंज पील पाउडर और 2 चम्मच शहद मिलाएं।
आप आसानी से घर में ऑरेंज पील पाउडर बना सकती हैं, इसके लिए आपको ऑरेंज के छिलकों को कुछ दिन के लिए ड्राई करना है, फिर उसे पीसकर पाउडर बना लेना है।
गुलाब, ऑरेंज पील पाउडर और शहद को मिलाकर, अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर इसके ड्राई होने का इंतजार करें, इसके बाद इसे धोएं।
फायदे

भरपूर मात्रा में विटामिन, जिंक और सेलेनियम जैसे मिनिरल्स से भरपूर शहद, 18-20 अमीनो एसिड के साथ, शहद स्किन सेल्स को नरिश करने का काम करता है और डैमेज को भी रिपेयर करता है। वहीं संतरे के छिलके का पाउडर स्किन को टॉक्सिक तत्वों से दूर रखता है और ब्लैकहेड्स जैसी इम्प्योरिटीज से छुटकारा दिलाता है।  संतरे के छिलके में मौजूद साइट्रिक एसिड स्किन की गहरी सफाई करने का काम करता है , जिससे स्किन में एक खूबसूरत चमक आती है। ऐसे में, यह फेस पैक सफाई के साथ-साथ स्किन डैमेज को ठीक करने के लिए बेहतरीन नुस्खा है।

तो अब जब आप जान गए हैं कि आप घर में ही कितने सारे DIY फेस पैक बना सकते हैं तो फिर अपनी स्किन को बेहतर बनाने में जुट जाइये और अपनी स्किन का ख़याल रखिये।

 

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
5148 views

Shop This Story

Looking for something else