एलोवेरा जेल को अपने ब्यूटी रूटीन में इस्तेमाल करने के 5 तरीके

Written by Suman SharmaFeb 26, 2022
एलोवेरा जेल को अपने ब्यूटी रूटीन में इस्तेमाल करने के 5 तरीके

अपनी हर्बल हीलिंग बेनीफिट्स के चलते एलोवेरा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला प्लांट है. मामूली कट और खरोंच से लेकर त्वचा की कई गंभीर स्थिति तक, यह जेल सभी पर अद्भुत काम करता. यहां हम 5 ऐसे तरीक़े बता रहे हैं जहां आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इससे पहले कि हम आगे बढ़ें हम आपको हमारे फ़ेवरेट एलोवेरा जेल Lakmé 9 to 5 Naturale Aloe Aqua Gel से परिचित कराते हैं. एक सुपर लाइटवेट एलोवेरा जेल जो कुछ ही सेकंड में त्वचा में समा जाता है और त्वचा को कोमल बनाए रखता है. यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइज़र है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए शानदार ढंग से काम करता है. यदिआप एलोवेरा जेल की तलाश में हैं, तो इसे तुरंत ले लें. यहां 5 तरीके दिए गए हैं जिनसे आप इस एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं.

 

शेविंग के लिए

हेयर फ़्रिज़ से निपटने में भी मददगार

जो लोग अपना चेहरा शेव करते हैं सिर्फ़ वही इसके अद्भुत ग्लो को जान सकते हैं. यह न केवल त्वचा को ब्राइट बनाता है, बल्कि यह त्वचा को सौम्यता से एक्सफोलिएट करके स्किन की गंदगी से छुटकारा पाने में भी मदद करता है. फेस शेविंग इतना आसान नहीं. राइट शेविंग एजेंट को यूज़ करना बेहद महत्वपूर्ण है. आप ऐसे ही या सिर्फ़ अपने रेग्युलर साबुन को यूज़ करके अपने फेस की शेव नहीं कर सकते. आपको किसी माइल्ड एजेंट की ज़रूरत है जो कोमलता से बिना काटे-छीले अपना काम करे. एलोवेरा जेल आपकी त्वचा और ब्लेड के बीच सही एजेंट का काम करता है. यह सुनिश्चित करेगा कि आपका रेज़र आसानी से ग्लाइड होता है और स्किन को कोई हानि भी न पहुंचे.

 

आफ़्टर शेव के रूप में

हेयर फ़्रिज़ से निपटने में भी मददगार

क्या शेविंग के बाद कहीं कट या स्किन को नुक़सान पहुंचा है तो एलोवेरा इसे ठीक कर सकता है. एलोवेरा एक नेचुरल, सूदिंग और रिलैक्सिंग आफ़्टर शेव है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए काम करता है. सिर्फ आपके चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि आपके पूरे शरीर के लिए भी. एक बार जब आप शेविंग कर लें, तो थोड़ा-सा जेल लें और इसे सीधे अपनी साफ त्वचा पर लगाएं और इसके ऊपर मॉइश्चराइज़र लगाएं. एलोवेरा जेल का बॉडी पर यूज़ इनग्रो हेयर को भी रोकता है. ये सेल्स में पानी की मात्रा बनाए रखता है और स्किन को अंदर से हील करता है.

 

इर्रिटेटेड स्किन और स्कैल्प को सूद करता है

हेयर फ़्रिज़ से निपटने में भी मददगार

एलोवेरा जेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो जलन और सूजन वाली त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. अगर आप सनबर्न से जूझ रहे हैं या सकैल्प में खुजली से परेशान हैं, तो राहत पाने के लिए Lakmé 9 to 5 Naturale Aloe Aqua Gel अप्लाई करें. इसके अलावा अगर आप पिम्पल्स और उनसे होनेवाली जलन, सूजन और रेडनेस से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल आपके पूरे फेस को सूद करने में मदद करेगा. बस एक मटर के आकार की मात्रा में जेल पिम्पल पर लगाएं, ये तुरंत कम हो जाएगा.

 

हेयर फ़्रिज़ से निपटने में भी मददगार

हेयर फ़्रिज़ से निपटने में भी मददगार

यह एक बेहतरीन हैक है जिससे बहुत से लोग अनजान हैं. अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा रूखे या बेजान हैं, तो बस उस पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. ये फ़ौरन रूखेपन से छुटकारा दिलाकर आपके बालों को सॉफ़्ट और हेल्दी लुक देता है. ये आपके बालों के लुक में सुधार लाता है. बस समझ लें कि ये एक सीरम है जो सीधे प्रकृति से मिलता है.

एक बार जब आप स्टाइल कर लेते हैं तो हेयर जेल बालों को ऐसी फिनिश देते है जो हमें पसंद नहीं आती. वो हर स्ट्रैंड को बेहद सख़्त कर देते हैं. यह न केवल खराब दिखता है बल्कि बेहद असुविधाजनक और असहज भी महसूस कराता है. एलोवेरा जेल के लिए अपने नियमित हेयर जेल को स्वैप करें. ये अपना काम भी करता है और बालों को सख़्त भी नहीं बनाता. बल्कि इसके नियमित इस्तेमाल से बाल सॉफ़्ट होते हैं और ये उन्हें पोषण भी देता है. अपने बालों को बांध लें और एलोवेरा जेल अप्लाई करें. क्लीन लुक के लिए उसे टूथब्रश से ब्रश करें.

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
2587 views

Shop This Story

Looking for something else