श्रद्धा कपूर का चुलबुला और सरल व्यक्तित्व उनके फ़ैशन और ब्यूटी स्टाइल में भी साफ़ झलकता है. जहां उनकी फ़ैशन की पसंद हमेशा सही और सटीक होती है, वहीं हाल ही में आई उनकी एक के बाद एक फ़िल्मों के प्रमोशन के दौरान उनके हेयरस्टाइल ट्रेंडी भी थे और एक से बढ़कर एक भी.
फिर चाहे वो हाइ पोनीटेल हो या दिलकश चोटी. श्रद्धा कपूर ने हमें अपने हेयरडू से प्रेरित कर दिया है! स्क्रोल डाउन कर के उनके हेयर स्टाइल्स का जायज़ा लीजिए. और हां, इस फ़ेस्टिव सीज़न में आप इन्हें ख़ुद भी अपना सकती हैं.
- ख़ूबसूरत पोनीटेल
- मादक टॉप नॉट
- सुंदर हाइ पोनी
- क्लासिक फ़िशटेल
- ख़ूबसूरत बीच वेव्स
- ब्रेडेड कर्ल्स
- खिलंदड़ हाफ़ पोनी
ख़ूबसूरत पोनीटेल

मादक टॉप नॉट

सुंदर हाइ पोनी

क्लासिक फ़िशटेल

ख़ूबसूरत बीच वेव्स

ब्रेडेड कर्ल्स

खिलंदड़ हाफ़ पोनी

Written by Team BB on 22nd Sep 2018