बॉलिवुड ब्राइडल गजरा हेयर स्टाइल, जो आपका दिल चुरा लेंगे!

Written by Team BB6th Oct 2018
बॉलिवुड ब्राइडल गजरा हेयर स्टाइल, जो आपका दिल चुरा लेंगे!

शादियों का मौसम अब आने को है. यदि आप ख़ुद शादी करने जा रही हैं या फिर आपके किसी बहुत ख़ास अपने व्यक्ति की शादी है और आप अपनी ड्रेस के साथ एक अच्छा हेयर-डू करने की सोच रही हैं, ताकि आप बिल्कुल अलग-सी नज़र आएं तो स्क्रोल डाउन कीजिए. हम आपको बता रहे हैं कि पारंपरिक गजरे का इस्तेमाल कर आप शादी के अवसर पर तैयार होने के लिए कैसे ख़ास हेयर स्टाइल बना सकती हैं...

हमारे बॉलिवुड सितारों से बेहतर तरीक़े से इस बारे में हमें और कौन बता सकता है? हम यहां आपको हमारे कुछ पसंदीदा ‘गजरा’ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी शादी के अवसर पर इस सदाबहार हेयर ऐक्सेसरी को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

Gajra%20hair%20inspo

आप गजरा सोनम कपूर की तरह लगाएं. उन्होंने अपनी लंबी चोटी में एक लंबे गजरे को क्रिस-क्रॉस करके लगाया हुआ है. इस तरोताज़ा और आकर्षक लुक की रचनात्मकता के लिए हम उन्हें दस में दस नंबर देंगे.

Gajra%20hair%20inspo

सोनम कपूर आहूजा का एक और प्यारा-सा लुक! अपने बालों से बन बनाएं और बन के निचले हिस्से में गजरे को आधे चंद्रमा के आकार में लगा लें.

Gajra%20hair%20inspo

कृति सैनन ने इसे पूर्णत: पारंपरिक रूप में पूरे बन पर घुमाते हुए लगा है. ताज़ा गजरे से सजा उनका जूड़ा आकर्षक नज़र आ रहा है.

Gajra%20hair%20inspo

हमें अनुष्का शर्मा के बालों में लगा फूलों का यह समूह बहुत पसंद आया. यह उनके आउटफ़िट पर पूरी तरह जंच रहा है और इससे उनकी लुक में रोमैंटिंग आकर्षण पैदा हो रहा है.

Gajra%20hair%20inspo

 आप दीपिका पादुकोन से प्रेरणा लेकर अपने बन के एक ओर कुछ गुलाबों को एक कतार में सजाकर यह सलीकेदार लुक भी अपना सकती हैं.

Gajra%20hair%20inspo

यह एक अपारंपरिक लुक है. इसे पाने के लिए आपको अपने बालों के क्राउन वाले हिस्से पर फूलों का टियारा पहनना होगा, जैसा कि करीना कपूर ख़ान ने ‘वीरे दी वेडिंग’ में पहना था.

Gajra%20hair%20inspo

गजरा बांधने का एक और क्लासिक तरीक़ा है अपने बन के आसपास बहुत सारे गजरे लगाना, जैसा कि इस तस्वीर में श्रद्धा कपूर ने लगाया है.

Gajra%20hair%20inspo

आप एक ही रंग के फूलों के गजरे से भी अपने बालों को सजा सकती हैं, जैसा कि ख़ूबसूरत माधुरी दीक्षित नेने ने किया है.

Gajra%20hair%20inspo

या फिर इलियाना डि’क्रूज़ की तरह अपने बालों को खुला छोड़ दें और बालों के एक ओर छोटा यानी आपके बालों की लंबाई से छोटा गजरा लगाए. यह लुक बेहद ख़ूबसूरत नज़र आएगा.

Team BB

Written by

5158 views

Shop This Story

Looking for something else