चलिए इस बात को स्वीकार कर लें, किसी के प्राकृतिक रूप से लंबी लैशेस और भरी हुई भौंहों यानी आईब्रोज़ को देखकर सभी की सभी लड़कियों के मन में जलन तो होती ही है. आख़िर हर किसी को ये चीज़ें प्राकृतिक रूप से नहीं मिलतीं. जिन लोगों पर क़ुदरत इतनी मेहरबान नहीं होती उनके पास फ़ॉल्स लैशेस और ढेर सारा मस्कारा एक विकल्प होता है. रही बात आइब्रोज़ की तो उसके लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कई लड़कियां करती हैं. पर आपका तब क्या रिऐक्शन होगा, जब आपको बताया जाए कि एक डीआईवाई ग्रोथ सीरम है, जो भरी हुई लैशेस और आइब्रोज़ देता है? है ना, यह ख़बर बेहद इंट्रेस्टिंग?

यह बिल्कुल सच्ची ख़बर है! यह डीआईवाई लैश और ब्रो सीरम, जिसे पोषण देनेवाले तेलों और ग्रोथ बढ़ानेवाले इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है, सच में बेहद कारगर है. आपको एक बार तो ट्राय करना ही चाहिए. चलिए यहां जानते हैं यहां कैसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं यह ग्रोथ सीरम, जिसे अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करके आप पा सकती हैं घनी आइब्रोज़ और लंबी आई लैशेज़, और वह भी बेहद कम समय में.

DIY lashes

आपको चाहिए

1 टेबलस्पून नारियल तेल

½ टेबलस्पून कैस्टर/बादाम तेल

1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल

½ टीस्पून विटामिन ई ऑयल

1 साफ़ और ख़ाली मस्कारा बॉटल

कैसे बनाएं स्टेप

1: एक बाउल में इन सभी इंग्रीडिएंट्स को डालें और स्मूद होने तक अच्छी तरह मिक्स करें.

स्टेप 2: इस मिश्रण को एक साफ़ मस्कारा बॉटल में भर लें.

 

कैसे इस्तेमाल करें

कैसे इस्तेमाल करें

अपनी लैशेज़ और आइब्रोज़ पर यह सीरम दिन में दो बार लगाएं. एक बार सुबह और दूसरी बार रात को, सोने से पहले. इसे लगाने के लिए मस्कारा वॉन्ड या क्यू-टिप का इस्तेमाल करें.

यह काम क्यों करता है?

नारियल तेल और एलो वेरा जेल बालों के फ़ॉलिकल्स को मॉइस्चराइज़ करते हैं. वहीं विटामिन ई ऑयल, कैस्टर ऑयल और बादाम के तेल को बालों की वृद्धि बढ़ाने के लिए जाना जाता है. वे निष्क्रिय हो चुके बालों की वृद्धि में नई जान फूंकते हैं, जिससे बालों की नया वॉल्यूम मिलता है. जल्द ही इस सीरम के इस्तेमाल का असर दिखने लगता है. यह सीरम अपने आप में बालों की वृद्धि के लिए एक चमत्कारी नुस्ख़ा है. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आप घनी और लंबी लैशेज़ तथा चौड़ी आइब्रोज़ पा सकेंगी और वह भी बिल्कुल प्राकृतिक रूप से.

फ़ोटो साभार: पिंटरेस्ट