लॉकडाउन के पहले के बात ही अलग थी, हम जब चाहे पार्लर जाकर स्पा और ब्यूटी ट्रीटमेंट ले सकते थे। अब घर पर कहां हो पाती है बालों की देखभाल भी। ऐसे में पार्लर जाकर एक हेयर स्पा करवाना आपको रिफ्रेश कर देता है और आप रिलैक्सिंग महसूस करती हैं। लेकिन यदि हम आपसे कहें कि ऐसा आप घर पर भी फ़ील कर सकती हैं और वो भी बगैर एक भी पैसा खर्च किए तो? जी हां, यह अब संभव है वो भी सिर्फ चाय के पानी से। चाय में कैफीन और टैनिन्स प्रचुर मात्रा में होता है, जो स्केल्प को हेल्दी बनाता है। ये दोनों ऐसे कम्पाउंड हैं, जो आपको और किसी में नहीं मिलेंगे।
चाय से बाल धोने से रूखे बालों को पोषण मिलता है, मज़बूती मिलती है और बाल बढ़ते हैं। इसके बारे में और जानना चाहते हैं, तो पढ़ें ये लेख…
बालों को चाय से धोने से किस तरह से फ़ायदा पहुंचता है?

ये तो आप जानते ही हैं कि चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफलेमेट्री, एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। ब्लैक और ग्रीन टी में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो ड्राय स्कैल्प से छुटकारा दिलाते हैं और बालों के झड़ने की समस्या को कम करते हैं। आइए, चाय से बाल धोने से क्या फायदे हो सकते हैं, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
बालों को मॉइश्चराइज़ करता है - ग्रीन टी में विटामिन बी5 वेरिएन्ट जिसे पैंथेनोल कहते हैं, भरपूर होता है। इसलिए ग्रीन टी से बाल धोने से ड्राय और डिहाएड्रेटेड बाल भी मॉइश्चराइज्ड हो जाते हैं।
बाल तेज़ी से बढ़ते हैं - ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफिनोल आपके स्कैल्प से इन्फेक्शन को हटाता है और उसे पोषण देता है, जिससे बालों की सेहत बनती है और वो बढ़ने लगते हैं। चाय से बाल धोने से स्कैल्प का इनफ्लेमेशन कम होता है, बालों का झड़ना रुकता है और बाल बढ़ने लगते हैं।
बेजान बालों में चमक लाता है- चाय से बाल धोने से स्कैल्प हेल्दी होता है, जिससे बेजान बालों में भी चमक आ जाती है। पोषक तत्वों से भरपूर चाय बालों को मजबूती देता है, जिससे बालों का टूटना कम होता है।
घर पर चाय से बालों को कैसे धोएं

आप हफ़्ते में एक बार चाय से बालों को धो सकते हैं। इसे बनाना भी आसान है। आप अपने पसंद की ग्रीन या ब्लैक टी चुनें और इसे पानी में 5 मिनट तक उबालें। अब इसे ठंडा होने दें। बालों को एक डिटॉक्सीफाइंग फार्मूला, जैसे- TRESemmé Botanique Nourish and Replenish Shampoo and Conditioner से शैंपू और कंडीशन कर लें। उबली हुई चाय को एक स्प्रे बॉटल में रखें और अपने गीले बालों पर स्प्रे करें। इसे 30-45 मिनट तक रखें। अपने बालों को शावर कैप से ढंक लें। फिर समय पूरा होने पर ठंडे पानी से धो लें।
Written by Suman Sharma on Jun 13, 2021