ये बात तो आपको माननी ही पड़ेगी कि मस्कारा वान्ड्स केवल मस्कारा ऐप्लिकेटर ही नहीं होते, बल्कि ये तो जादुई वॉन्ड्स हैं, जो पलक झपकते ही आपकी आंखों में ग़ज़ब का आकर्षण पैदा कर देते हैं. इसीलिए तो हम आपको यहां पांच ऐसे ही मैजिकल मस्कारा वान्ड्स के बारे में ये बता रहे हैं कि वे कैसे आपकी पलकों को (और आपके मूड को भी!) संवारते हैं. ये एक ही स्ट्रोक में ये आपकी पलकों को घना, लंबा और काला दिखाने की कूवत रखते हैं. पर क्या आपको पता है कि ये मैजिक वॉन्ड अलग-अलग आकार-प्रकार में आती है? इन अलग-अलग मस्कारा वान्ड को लेकर यदि आपको यह समझने में परेशानी होती है कि आख़िर ये किस तरह काम करते हैं तो हम आपकी यह उलझन अभी दूर किए देते हैं.
आइए आपको अलग-अलग तरह के इन मस्कारा वान्ड्स और उनके काम करने के तरीक़े से परिचित कराएं...
क्लासिक कंघी जैसा वान्ड

यह क्लासिक कोम जैसा मस्कारा वान्ड पलकों का श्रृंगार करने वाले लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यह वान्ड पलकों को घना और लंबा दिखाता है. साथ ही, उन्हें भरा-भरा भी लुक भी देता है. इसके कंघी जैसे ब्रिसल्स (दांत) यह सुनिश्चित करते हैं कि पलकें सुपरिभाषित दिखें. लैक्मे ऐब्सलूट फ़ल्टर सीक्रेट्स ड्रमेटिकआइज़ मस्कारा एक ऐसा मस्कारा है, जो आपकी पलकों को मदभरा दिखाता है. इसका पॉइन्टेड सिरा आंखों के अंदरूनी कोने पर मौजूद पतली से पतली पलक तक पहुंच जाता है.
कर्व्ड वान्ड

कर्व्ड मस्कारा वान्ड वही काम करता है, जैसा कि यह दिखाई देता है. यह पलकों को घुमाव (कर्व) देता है और उन्हें चिपकने नहीं देता. यदि आप कर्ली और लंबी पलकें चाहती हैं तो इस तरह के वान्ड वाला मस्कारा ख़रीदें. आप लैक्मे आइकॉनिक कर्लिंग मस्कारा आज़मा कर देखें. यह आपकी पलकों को सही घुमाव देता है. यहां आपने इसके वान्ड को पलकों पर घुमाया और वहां आपको कर्ली और लंबी पलकें मिलीं. यह बिल्कुल झटपट हो जाएगा.
बॉल/बॉल-टिप वान्ड

बॉल वान्ड में ब्रिसल्स एक स्फ़ीर यानी गोले के आकार में होते हैं, जबकि बॉल टिप वान्ड में एक लंबे वान्ड के सिरे पर एक ब्रिसल्स की बॉल होती है. इस वान्ड का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि मस्कारा आपकी पलकों की जड़ों से ले कर सिरों तक अच्छी तरह लगे और आपको पूरा कवरेज मिले. लंबे ब्रश से यह काम नहीं हो पाता है.
थिक फ़ाइबर ब्रश वान्ड

जितना मोटा यानी थिक वान्ड होगा आपकी पलकें उतनी ही मोटी नज़र आएंगी! घने ब्रिसल्स वाला वान्ड, जैसा कि करीना कपूर ख़ान लैक्मे ऐब्सलूट लैश डिफ़ाइनर-ब्लैक में है आपको मोटी और भरी-भरी पलकें देने में सक्षम है. मोटा फ़ाइबर वान्ड पतली पलकों को भर देता है, जिससे आपको गुड़िया जैसी आंखों वाला यानी डॉल-आइड लुक मिलता है. आप इस वान्ड के इस्तेमाल से अपने सपनों जैसी पलकें पा सकती हैं.
बॉटम लैश वान्ड

यदि आप निचली पलकों में मस्कारा को इस तरह लगा पाती हैं कि वह स्मज न हो तो यह बहुत ही बढ़िया बात है! लेकिन यदि आप ऐसा नहीं कर पाती हैं तो आपके लिए भी एक वान्ड डिज़ाइन किया गया है. जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, बॉटम लैश वान्ड एक छोटा वान्ड होता है, जिसमें कम ब्रिसल्स होते हैं, ताकि इससे निचली पलकों पर मस्कारा लगाने से मस्कारा अच्छी तरह लग जाए और स्मज-फ्री बना रहे.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट, जिफ़ि
Written by Shilpa Sharma on Jul 25, 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.