यदि आप किसी से पूछेंगे कि उनके ऐसे 3 मेकअप प्रोडक्ट्स कौनसे हैं, जिसके बगैर वो नहीं रह सकते, तो उनमें से एक होगा ब्लशर। ब्लश लगे गाल आपको फ्रेश लुक देते हैं, लेकिन ये तभी आकर्षक लगते हैं, जब सही शेड यूज़ किया जाय। यदि आपकी रंगत सांवली है, तो आप जानती होंगी कि सही ब्लश चुनना कितना मुश्किल होता है, जो आपकी वार्म टोन के साथ मैच करे।
चिंता न करें, हम हैं न यहां आपकी मदद के लिए। वार्म स्किन टोन्स पर गहरे रंग, जैसे- कोरल, पिंक बेहतर लगते हैं। यदि आपको अभी तक अपने गालों के लिए ब्लश का परफेक्ट मैच नहीं मिला है, तो हम आपके लिए ढूंढ लाये हैं 5 गोर्जीयस शेड्स। तो आप भी इनके बारे में जानें और अपने वैनिटी में शामिल करें।
ओह! ऑरेंज

सांवले रंग पर बोल्ड कलर्स अच्छे लगते हैं। आप Lakmé Kareena Kapoor Khan Absolute Cheek Contour - Coral Diva ट्राय करें। आप यक़ीनन गोर्जीयस लगेंगी ।
कलर बर्स्ट

यदि आप अपने गालों के लिए पॉप और शिमर कलर चाहते हैं और वो भी सिर्फ एक बार में, तो Lakmé Absolute Illuminating Blush Shimmer Brick - In Pink सबसे बढ़िया है। कलर को मिक्स करें और पाएं गालों की चमक।
वायब्रेन्ट पिंक

ब्राइट पिंक ट्राय करने से डरें नहीं। जहां लाइट पिंक हल्का लग सकता है, वहीं डीप पिग्मेंटेड पिंक आप पर काफी जंचेगा। हम आपको सलाह देंगे Lakmé 9 To 5 Pure Rouge Blusher – Pretty pink Lakmé Face Sheer Blusher - Sun Kissed लगाने की, जो लंबे समय तक टिकता है और आपकी रंगत में गुलाबी निखार देता है।
पीची पॉप

क्या आप पीची शेड की तलाश में हैं, जो आपकी स्किन टोन को और निखारे? तो आप चुनें Lakmé 9 to 5 Pure Rouge Blusher - Peach Affair , इसकी लाइट मैट फिनिश आपको नेचुरल लुक देगा।
अर्दी डस्ट

यदि पिंक और रेड आपको पसंद नहीं, तो हमारे पास एक विकल्प है। Lakmé Face Sheer Blusher - Sun Kissed , जो सांवली त्वचा पर बेहद जंचता है। यह खूबसूरत ब्रोंज़ ब्लश आपके गालों को देगा एक ग्लिटरी ग्लो और शीयर गोल्डन टच।
इमेज कर्ट्सी: Instagram
Written by Suman Sharma on 30th Jan 2021