मौसम बदल चुका है और गर्मी का मौसम आ गया है. अब ऐसे में जितना मेकअप कम हो, उतना ही अच्छा है. बस हल्का सा मेकअप किया, गालों को गुलाबी किया और हो गया, समर मेकअप. जी हाँ, यह परफेक्ट समय है चीक टिंट का. यह लगाने में भी आसान है और पाउडर ब्लश की तरह नहीं है, जो पसीने से खराब लगने लगे. आपके चेहरे पर खूबसूरत ग्लो बना रहे इसके लिए यह जानना भी ज़रूरी है कि गालों पर टिंट कैसे लगाया जाय. हम आपको इसके लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बता रहे हैं. इसके लिए आपको ज़रुरत है The Lakmé 9to5 Weightless Mousse Lip and Cheek Color की. यह क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट है, जिसे आप लिप्स और चीक्स पर लगा सकते हैं. यदि आप अलग लुक चाहते हैं, तो उसके अनुसार शेड चुन सकते हैं, क्योंकि इसमें शेड्स की एक बहुत बड़ी रेंज उपलब्ध है.

चीक टिंट से गालों पर लाएं नेचुरल ग्लो

स्टेप 01: अपनी हथेलियों के पीछे के हिस्से पर थोडा-सा टिंट लें


हथेलियों के पीछे थोडा सा चीक टिंट निकालें. इससे आपके चीक्स पर पेचेज़ नहीं आएंगे. इसके अलावा आपको इससे यह अनुमान भी लग जाएगा यह शेड कितना पिग्मेंटेड है. ध्यान रखें कि इसे आपको साफ़ उँगलियों से लगाना है.

स्टेप 02: इसे अपने चीक्स पर लगाएं.

 अपने इंडेक्स, मिडल और रिंग फिंगर से अपनी हथेलियों के पीछे लगे टिंट को लें और चीक्स पर लगाएं. उँगलियों से लगाने से यह आपके चीक्स पर  सामान रूप से फ़ैल जाएगा और पेच भी नहीं आयेगा.

स्टेप 03: ब्लेंड, ब्लेंड, ब्लेंड

अब आपने चीक टिंट लगा लिया है, तो अगला स्टेप है इसे ब्लेंड करना, ताकि आपको नेचुरल लुक मिल सके. इसके लिए चीक्स के उभार वाले हिस्से से शुरुआत करें और  ब्लेंड करते हुए चीकबोन्स की ओर ले जाएं. बस, हो गया. आपको मिलेगा नेचुरल लुकिंग, रोजी चीक्स वो भी सिर्फ तीन सिंपल स्टेप्स में.