जिन्हें मेकअप करना पसंद है, वो बगैर ब्लश लगाएं घर से बाहर निकलने के बारे में सोच भी नहीं सकते। यह ना सिर्फ आपके गालों को खूबसूरत बनाता है, बल्कि इससे डल कॉम्प्लेक्शन में भी जान आ जाती है। लेकिन यदि आप मेकअप के मामले में एकदम नए हैं, तो हम आपको सलाह देंगे कि आप रेग्युलर पाउडर ब्लश की जगह क्रीम ब्लश लगाएं।
यह ना सिर्फ आसानी से ब्लेन्ड हो जाता है, बल्कि चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो भी देता है। यदि आपके पास क्रीम ब्लश नहीं है, तो फिक्र ना करें, क्योंकि आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बताने वाले हैं, वो भी सिर्फ 2 इंग्रेडिएंट्स से।
आइए, जानते हैं, स्टेप-बाय स्टेप गाइड।

स्टेप 01: एक टेबलस्पून Vaseline Original Pure Skin Jelly लें और इसे माइक्रोवेव में रखकर पिघलने तक गर्म करें।
स्टेप 02: अपने मनपसंद का एक मैट पाउडर आई शैडो लें और इसे पिघली हुई वैसलीन में डाल दें।
स्टेप 03: अब दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिला लें, जब तक कि वो पूरी तरह एकसार ना हो जाए। यदि आपको लगता है कि ज्यादा पिगमेंट की ज़रूरत है तो थोड़ा-सा आईशैडो पाउडर और मिल लें।
स्टेप 04: अब इस मिश्रण को एक फ्लैट पैन में डालें और ठंडा होने दें। इसे किसी सूखी जगह पर रातभर रहने दें।
बस, हो गया मिनटों में अपका ब्लश तैयार! है ना आसान?
Written by Suman Sharma on 26th May 2021