यदि आपके होंठ पतले होने के कारण ‘पाउट’ के दौरान बहुत आकर्षक न लगते हों तो दुखी मत होइए, क्योंकि भरे हुए होंठ पाना इतना मुश्क़िल भी नहीं है. और हां, हम इन्हें कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स या इंजेक्शन्स के ज़रिए नहीं, बल्कि बहुत आसानी से घर पर उपलब्ध सामग्रियों के ज़रिए पाने की बात कर रहे हैं. इन घरेलू सामग्रियों को मिलाकर आप अपना पसंदीदा ‘लिप प्लम्पर’ बनाएं और भरे-भरे, मांसल, नर्म-मुलायम होंठ पाएं.
यूं भी हमारे होंठों की त्वचा हल्की फूली हुई होती ही है, तभी होंठ उभरे हुए दिखते हैं. हम आपके होंठों को मांसल बनाने के लिए जो तरीक़े बता रहे हैं वे नैसर्गिक हैं. अत: उनसे आपको कोई नुक़सान नहीं पहुंचेगा, लेकिन यदि आपको इन सामग्रियों में से किसी से एलर्जी है तो इनका इस्तेमाल न करें. ‘लिप प्लम्पर्स’ होंठों पर मौजूद कोशिकाओं को चौड़ा करने का काम करते हैं, जिससे आपके होंठों पर रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है... अत: होंठ मांसल और मोटे नज़र आते हैं. लिप प्लम्पर रेसिपीज़ को आज़माने से पहले ही आपको बता दें कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कैरियर ऑयल यानी जिस ऑयल में इन्हें मिलाकर आप इस्तेमाल करेंगी. आपकी प्राथमिकता के अनुसार आप इसे ठोस या तरल रख सकती हैं. कैरियर ऑयल आपके होंठों को पोषण भी देगा. आप अपनी लिपस्टिक या लिप बाम को भी बेस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं और उन्हें पिघलाकर सक्रिय सामग्री के साथ मिला सकती हैं.
सक्रिय सामग्रियां वे सामग्रियां हैं, जो आपके होंठों पर रक्त के प्रवाह को बढ़ाएंगी, नतीजतन आपके होंठ भरे-भरे और मांसल नज़र आएंगे. हम नीचे भरे-भरे होंठ पाने की कुछ रेसिपीज़ दे रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही आज़मा सकती हैं.
मसालेदार रेसिपी

प्लम्पिंग बाम

दालचीनी स्क्रब

बेहतरीन ग्लॉस

सौम्य स्क्रब

Written by Shilpa Sharma on 5th Sep 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.