लिक्विड लिपस्टिक्स की बात ही अलग होती है। यह लगाने में आसान है और फैलती भी नहीं है। यही कारण है कि लड़कियां इसे अपनी वैनिटी का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं। लेकिन इसके बावजूद अब भी कुछ लड़कियां ऐसी हैं, जिनके लिए लिक्विड लिपस्टिक लगाना आसान नहीं होता। ऐसे लोगों के लिए हम लाये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड।
यदि लिक्विड लिपस्टिक लगाने के बाद आपके लिप्स ड्राय हो जाते हैं और लिपस्टिक भी ठीक से नहीं लगती। इसका मतलब आप लगाते समय कोई न कोई गलती ज़रूर कर रहे हैं। खैर, आपकी इसी गलती को सही करने के लिए हम लाये हैं कुछ ईज़ी स्टेप्स।

स्टेप 01: एक जेंटल लिप स्क्रब से लिप्स को एक्सफोलिएट करें, जिससे आपकी डेड स्किन सेल्स निकल जाय और आपके लिप्स नर्म व मुलायम हो जाएं।
स्टेप 02: लिक्विड लिपस्टिक का मैट फॉर्मूला लिप्स पर ड्राय इफेक्ट देता है, इसलिए इस लिपस्टिक को लगाने से पहले लिप्स को हाइड्रेट करना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए आप वैसलिन लिप थेरेपी विटामिन ई- ओरिजिनल लगाएं। लिप बाम लगाने के बाद कुछ देर रुकें, ताकी लिप बाम अच्छी तरह से लिप पर एब्ज़ोर्ब हो जाय। इसके बाद अगला स्टेप करें।
स्टेप 03: अपने लिप्स को लिप लाइनर से लाइन करें। इसके लिए आप Lakme Absolute 3D Lip Liner लगाएं। ऐसा शेड चुनें, जो आपके लिप्स के नेचुरल कलर के आस-पास ही हो। एक बार जब आप लिप्स की लाइनिंग कर लें, फिर लिप्स को लिप लाइनर से भर लें। इससे लिप कलर में फर्क नहीं आयेगा और यह एक जैसा लगेगा। यह आपके लिक्विड लिपस्टिक को एक अच्छा बेस देगा।.
स्टेप 04: Lakme Absolute Matte Melt Mini Liquid Lip Color में से अपनी पसंद का कोई भी लिपस्टिक शेड चुनें और इसे अपने लिप्स के बीचों-बीच से भरना शुरू करें, न कि किनारों से। इससे लिप्स का शेप बनाने में आसानी होगी और आपके लिप्स भरे हुए लगेंगे।
स्टेप 05: अपने लिप्स को फाइनल टच देने और ठीक से डिफ़ाइन करने के लिए कंसीलर यूज़ करें। अगर थोड़ी सी भी लिपस्टिक फैल गई है तो उसे कंसीलर से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए एक फ्लैट ब्रश पर थोड़ा-सा कंसीलर लें और लिप्स के किनारों पर लगाएं। बस, हो गया।
Written by Suman Sharma on 6th May 2021