बात डेट नाइट पर जाने की हो या फिर अपनी गर्ल गैंग के साथ डिनर पर जाने की हो हम में से अधिकतर लड़कियां हमेशा रेड लिप कलर ही चुनती हैं. अब सुर्ख़ लाल होंठों में कोई तो बात है कि वो इतने मादक और आकर्षक नज़र आते हैं. मैं सच कह रही हूं, है ना?
पर मुझे लगता है कि हर पार्टी या समारोह में रेड लिपस्टिक के साथ जाना बहुत बोरिंग होगा, है ना? यदि आप इस बात से सहमत हैं तो लाल रंग को थोड़ा आराम दें, क्योंकि हम आपको लिपस्टिक के पांच ऐसे शेड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लाल लिपस्टिक जितने ही आकर्षक नज़र आते हैं और हर तरह के स्किन टोन पर अच्छे भी लगते हैं.
मोव

बॉलिवुड की बहुत सारी अभिनेत्रियां इस ख़ूबसूरत शेड में रेड कार्पेट पर नज़र आती हैं और वे बेहद सुंदर भी लगती हैं. यह शेड लगाकर तो देखिए लोग आपको मुड़ मुड़ कर देखेंगे. आप लैक्मे ऐब्सलूट मैट रेवलूशन लिप कलर- 205 मोव मी/ Lakmé Absolute Matte Revolution Lip Color - 205 Mauve Me का चुनाव कीजिए. इसका अच्छी तरह पिग्मेंटेड और हल्का (लाइटवेट) फ़ॉर्मूला ऐसी मैट फ़िनिश देता है, जो लगभग हर तरह की भारतीय स्किन टोन पर ख़ूब जंचता है.
बेरी

यदि ब्लैक ऐंड वाइट या सीक्विन्ड ड्रेस पहन रही हैं तो इसके साथ ख़ूबसूरत बेरी शेड बेहतरीन लगेगा. नैचुरल या न्यूड मेकअप करें और इसके साथ बेरी शेड की लिपस्टिक लगाएं, यह मेकअप लुक हर अवसर पर अच्छा लगेगा. अपने होंठों पर लैक्मे ऐब्सलूट आर्गन ऑइल लिप कलर- सोक्ड बेरीज़/Lakmé Absolute Argan Oil Lip Color - Soaked Berries लगाएं. इससे उन्हें तुरंत आकर्षक रंग भी मिलेगा और साथ ही आर्गन ऑइल का पोषण उन्हें हाइड्रेटेड भी रखेगा.
पिंक

हमें पता है कि अपने कंफ़र्ट ज़ोन से बाहर निकलना और अपने सिग्नेचर लिप कलर का इस्तेमाल रोक कर दूसरे लिप कलर को अपनाना कठिन काम है. लेकिन अपने लुक को नया बनाने के लिए आपको यह काम करना चाहिए. गुलाबी यानी पिंक ही वो रंग है, जिसके इतने सारे शेड्स उपलब्ध हैं कि उनमें से आप ख़ुद पर जंचने वाले शेड का आसानी से चुनाव कर सकती हैं, लेकिन समस्या ये है कि इसे अब भी टीनएजर्स की पसंद कह कर आप आसानी से खारिज कर देती होंगी. पर ये बात सही नहीं है, हर उम्र की महिला पिंक कलर का सही शेड लगा कर आकर्षक नज़र आ सकती है. लैक्मे ऐब्सलूट मैट मेल्ट लिक्विड लिप कलर - पिंक पॉइज़न/ Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color - Pink Poison इस बात का एक अच्छा उदाहरण है.
ऑरेंज

एक सच ये भी है कि कंफ़र्ट ज़ोन से बाहर आना एक बात है तो उस ज़ोन को आज़माना, जिस पर आपने कभी क़दम न रखा हो, दूसरी बात है. लेकिन जब तक आप इसे ट्राइ नहीं करेंगी तो आपको पता कैसे चलेगा कि ये आप पर जंचता है या नहीं? नारंगी (ऑरेंज) एक शोख़ और मज़ेदार रंग है! तो आपको क्या लगता है, क्या आप लैक्मे 9 टू 5 वेटलेस मैट मूस लिप ऐंड चीक कलर- टेंजरिन फ़्लफ़/ Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color - Tangerine Fluff के साथ आप अपने लुक को शोख़ और आकर्षक बना पाएंगी?
ब्राउन

ब्राउन और अर्दी रंगों के अन्य शेड्स इन दिनों ख़ासे चलन में हैं. बस, ज़रा सा इंटरनेट खंगालिए और आप हर बॉलिवुड दीवा को इस रंग में देख सकती हैं. यह बहुत सुरक्षित रंग है, हल्का दिखाई देता है, क्लासी है और लगभग हर तरह की स्किन टोन और हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छा लगता है. इस रंग की बात करें तो हमारा दिल इन दिनों लैक्मे फ़ॉरएवर मैट लिक्विड लिप कलर - ब्राउन एस्प्रेसो/Lakmé Forever Matte Liquid Lip Colour - Brown Espresso पर आया हुआ है. क्या आपने इसे ट्राइ कर के देखा है?
Written by Shilpa Sharma on 17th May 2020
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.