यदि आप सोचती हैं कि ब्राउन लिपस्टिक के ज़माने लद गए हैं तो एक बार अपने पसंदीदा सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके रेड कार्पेट इवेंट्स की फ़ोटोज़ पर नज़र डालिए. आपको ख़ुद ही पता चल जाएगा कि आप कितना ग़लत सोच रही हैं. ब्राउन लिपस्टिक्स इन दिनों बहुत पसंद की जा रही हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि ब्राउन लिपस्टिक हर तरह की स्किन टोन पर अच्छी लगती है.

हां, अपनी स्किन टोन पर जंचने वाली ब्राउन लिपस्टिक ढूंढ़ना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है, क्योंकि यदि ब्राउन लिपस्टिक आपकी त्वचा पर जंचने वाली न हुई तो आप बीमार नज़र आएंगी. पर आप चिंतित न हों, क्योंकि आपकी मदद करने को हम जो मौजूद हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप अपने लिए ब्राउन कलर का बिल्कुल सही शेड चुनें. तो आइए, जानते हैं कि अपनी त्वचा के अनुसार आप कैसे ब्राउन लिपस्टिक का सही शेड चुन सकती हैं...

 

यदि आपकी त्वचा की रंगत साफ़ है

यदि आपकी त्वचा की रंगत साफ़ है

जब भी लिपस्टिक का कोई शेड चुन रही हों अपनी त्वचा के अंडरटोन्स का ख़्याल ज़रूर रखें. यदि आपके अंडरटोन्स कूल हैं तो ब्लू या पर्पल बेस्ड ब्राउन लिप शेड्स चुनें. जिनके अंडरटोन्स वॉर्म हैं उन्हें पिंक या रेड बेस वाली ब्राउन लिपस्टिक चुननी चाहिए. हम आपको कूल अंडरटोन्स वाली साफ़ रंगत की त्वचा के लिए लैक्मे ऐब्सलूट आर्गन ऑइल लिप कलर- मोव के चुनाव की सलाह देंगे और वॉर्म अंडरटोन्स वाली गोरी रंगत की त्वचा के लिए लैक्मे एनरिच लिप क्रेयॉन- सिनामन ब्राउन के चुनाव की सलाह देंगे.

 

यदि आपकी त्वचा की रंगत गेहुंई है

यदि आपकी त्वचा की रंगत गेहुंई है

गेहुंई रंगत वाली महिलाएं ब्राउन कलर के अलग अलग शेड्स आज़मा सकती हैं, क्योंकि उन पर ब्राउन कलर के कई शेड्स अच्छे लगते हैं. हां, ब्राउन कलर के रस्टिक शेड्स आपको नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे आपके चेहरे की लालिमा उभरकर सामने आएगी. इसकी बजाय बाउन के गहरे और बोल्ड रंग आज़माएं, इससे आपका पूरा लुक बिंदास नज़र आएगा. आपकी रंगत गेहुंई है तो हम आपको लैक्मे ऐब्सलूट मैट रेवलूशन लिप कलर - 360 नटी चॉकलेट के चुनाव की सलाह देंगे.

 

यदि आपकी त्वचा की रंगत गहरी है

यदि आपकी त्वचा की रंगत गहरी है

यदि आपकी त्वचा की रंगत गहरी है तो टैन और कॉफ़ी के वॉर्म शेड्स आप पर ख़ूब अच्छे लगेंगे. आप ब्राउन के बहुत सारे सुंदर शेड्स के साथ प्रयोग भी कर सकती हैं, क्योंकि ब्राउन के ऐसे शेड्स की कमी नहीं है, जो आपके स्किन टोन पर खूब फबेंगे. पर आपके लिए हमारा सुझाव होगा लैक्मे फ़ॉरएवर मैट लिक्विड लिप कलर - न्यूड ट्विस्ट.