एक्सफ़ॉलिएट करें

लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने होंठों को एक्सफ़ॉलिएट करें. इससे होंठों पर जमी सूखी परत को हटाने व लिपस्टिक भरने के लिए एक मुलायम कैनवास तैयार करने में मदद मिलती है. सूखे होंठों में नमी भरने के लिए आप नारियल तेल और ब्राउन शुगर से तैयार डीआइवाई लिप स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे अपने होंठों को एक मिनट तक मालिश करें, ताकि सूखी परत पूरी तरह से निकल जाए. इसके अलावा आपको एक और फ़ायदा ये होता है कि मालिश की वजह से आपके होंठ हल्के सूज जाते हैं जिससे आपको फ़ुलर पाउट भी तैयार कर लेते हैं.
होंठों को आउटलाइन करें

हालांकि लिक्विड लिपस्टिक आपके होंठों को अधिक शेप में दिखाती है, लेकिन और ज़्यादा के लिए आप अपने होंठों को आउटलाइन कर सकती हैं और इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. अगर आपके लिप्स पतले हैं, तो उन्हें फ़ुलर दिखाने के लिए थोड़ा अधिक आउटलाइनर लगाएं.
छोटे स्ट्रोक से शुरू करें

जब आउटलाइनिंग पूरी हो जाए, तो बारी है होंठों को लिक्विड लिपस्टिक से भरने की. लिक्विड लिपस्टिक के ब्रश में कम लिपस्टिक लगाएं और होंठों के बीचोबीच रखते हुए ऊपर और नीचे के होंठों को भरें. इस तरीक़े से आपके होंठ अधिक नैचुरल लगेंगे और लिप्स्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.
कंसील करें

लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय थोड़ी बहुत गड़बड़ियां होना स्वाभाविक है और उसके लिए परेशान होने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है और ना ही साफ़ करने की. इसके बजाए इसे कंसील करें. बस एक फ़्लैट ब्रश और कंसीलर की मदद से उस एरिया को हल्के हाथों से साफ़ कर दें और आप तैयार है.
हाइलाइट करें

यदि आप अपनी लिक्विड लिपस्टिक लगे होंठों की ख़ूबसूरती को थोड़ा और बढ़ाना चाहती हैं, तो थोड़ा-सा हाइलाइटर अपने क्यूपीड बो और सेम कलर अपने होंठों के बीचोबीच लगाकर उन्हें और आकर्षक बना सकती हैं.
Written by Team BB on 20th Jun 2020