राउंड फेस के लिए 3 ईज़ी और परफ़ेक्ट हेयर स्टाइल

Written by Suman Sharma20th Jul 2020
राउंड फेस के लिए 3 ईज़ी और परफ़ेक्ट हेयर स्टाइल

जिन लड़कियों के फेस का शेप राउंड है, उनके लिए कोई भी हेयर स्टाइल बनाना थोड़ा मुश्क़िल होता है, क्योंकि जो हेयर स्टाइल उन्हें पसंद आती है, उसमें फेस और राउंड लगने लगता है. ऐसे में उन्हें ज़रुरत होती है ऐसे हेयर स्टाइल की, जिससे उनका चेहरा पतला और लम्बा लगे. और ऐसी परफ़ेक्ट हेयर स्टाइल  पाने के लिए आपने न जाने कितने अलग-अलग हेयर स्टाइल ट्राई किये होंगे। है न?  

यदि आप किसी पार्टी, शादी या डेट पर जाने के पहले एक परफ़ेक्ट हेयर स्टाइल की तलाश में काफी समय बर्बाद कर चुकी हैं तो, हमारे  पास आपके लिए हैं कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल। जी हां, हम आपको बता रहे हैं  3 ऐसे  फैंसी  हेयर स्टाइल, जो आपके राउंड फेस पर बखूबी जांचेंगे और उन्हें शेप भी देंगे.

3 fancy hairstyles for girls with round face

साइड स्वेप्ट वेव्ज़ 

साइड की मांग निकाल कर बालों को वेव्ज़ में स्टाइल करें. यह रेड कार्पेट लुक आपके राउंड फेस के लिए परफ़ेक्ट है. इसे आपके चेहरे का आकार थोड़ा लम्बा लगेगा।

3 fancy hairstyles for girls with round face

मेसी ब्रेड्स 

यदि आपको चोटी बनाने का शौक़ है तो मेसी ब्रेड बनाएं और इसे एक साइड में रखें. यह राउंड फेस वालों पर बहुत जंचता है. सामने से कुछ लटें निकालें और लहराने दें, इससे आपके आपके फेस में एंगल नज़र आएगा.

3 fancy hairstyles for girls with round face

फज़्ज़ी बन 

स्लीक बन में आप पूरे बालों को पीछे लेकर बन बनाते हैं, जिससे आपके फेस की गोलाई पूरी तरह नज़र आती है, वहीं मेसी बन में थोड़े बिखरे बाल आपके चेहरे को हाइट और डेफिनेशन देते हैं, जिससे आपका चेहरा राउंड नहीं लगता।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1581 views

Shop This Story

Looking for something else