जिन लड़कियों के फेस का शेप राउंड है, उनके लिए कोई भी हेयर स्टाइल बनाना थोड़ा मुश्क़िल होता है, क्योंकि जो हेयर स्टाइल उन्हें पसंद आती है, उसमें फेस और राउंड लगने लगता है. ऐसे में उन्हें ज़रुरत होती है ऐसे हेयर स्टाइल की, जिससे उनका चेहरा पतला और लम्बा लगे. और ऐसी परफ़ेक्ट हेयर स्टाइल पाने के लिए आपने न जाने कितने अलग-अलग हेयर स्टाइल ट्राई किये होंगे। है न?
यदि आप किसी पार्टी, शादी या डेट पर जाने के पहले एक परफ़ेक्ट हेयर स्टाइल की तलाश में काफी समय बर्बाद कर चुकी हैं तो, हमारे पास आपके लिए हैं कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल। जी हां, हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसे फैंसी हेयर स्टाइल, जो आपके राउंड फेस पर बखूबी जांचेंगे और उन्हें शेप भी देंगे.

साइड स्वेप्ट वेव्ज़
साइड की मांग निकाल कर बालों को वेव्ज़ में स्टाइल करें. यह रेड कार्पेट लुक आपके राउंड फेस के लिए परफ़ेक्ट है. इसे आपके चेहरे का आकार थोड़ा लम्बा लगेगा।

मेसी ब्रेड्स
यदि आपको चोटी बनाने का शौक़ है तो मेसी ब्रेड बनाएं और इसे एक साइड में रखें. यह राउंड फेस वालों पर बहुत जंचता है. सामने से कुछ लटें निकालें और लहराने दें, इससे आपके आपके फेस में एंगल नज़र आएगा.

फज़्ज़ी बन
स्लीक बन में आप पूरे बालों को पीछे लेकर बन बनाते हैं, जिससे आपके फेस की गोलाई पूरी तरह नज़र आती है, वहीं मेसी बन में थोड़े बिखरे बाल आपके चेहरे को हाइट और डेफिनेशन देते हैं, जिससे आपका चेहरा राउंड नहीं लगता।
Written by Suman Sharma on 20th Jul 2020