जानें, शाइनी नेल पॉलिश को मैट पॉलिश में बदलने के तरीके

Written by Suman Sharma11th Jan 2021
जानें, शाइनी नेल पॉलिश को मैट पॉलिश में बदलने के तरीके

इन दिनों चलन है मैट फाउंडेशन, मैट लिपस्टिक और मैट नेल पेंट्स का। यानी सीधे शब्दों में कहा जाय तो ब्यूटी वर्ल्ड में मैट राज कर रहा है। लेकिन क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप शॉपिंग के लिए गए हों और आप कुछ खूबसूरत नेल कलर्स खरीद लाये हैं, लेकिन वो मैट नहीं है? ज़ाहिर है कि आप उन्हें फेंकना तो नहीं चाहेंगे। अब आपकी इस मुश्किल का हल हम आपके लिए लाये हैं, कुछ उपायों के रूप में, जिससे आप अपनी शाइनी नेल पॉलिश को मैट लुक दे सकते हैं।

 

उपाय 1 – भाप

पाउडर

नेल पॉलिश को मैट बनाने का यह सबसे आसान तरीका है। आइये, जानते हैं इसे कैसे किया जाता है:

स्टेप 1: अपने नाखूनों पर आप जिस तरह नेल पॉलिश लगाती हैं, वैसे ही लगाएं।

स्टेप 2: एक पैन में पानी गरम करें। जैसे ही इसकी भाप बनने लगे, आंच बंद कर दें।

स्टेप 3: अब भाप के ऊपर अपने हाथ इस तरह रखें कि वह नाखूनों को छूए।

स्टेप 4: एक बार जब भाप पूरे नाखूनों तक पहुंच जाये, आप अपने हाथ भाप से हटा लें। अब आप देखेंगे कि आपकी नेल पॉलिश मैट में बदल गई है।

 

उपाय 2 – पाउडर

पाउडर

नेल पॉलिश को मैट बनाने का दूसरा उपाय है पाउडर। आइये, जानते हैं, कैसे बनाएं:

स्टेप 1: एक क्लीन डिश में कुछ बूंदें शाइनी नेल पॉलिश की डालें।

स्टेप 2: अब इसमें टूथपिक की मदद से थोड़ा-सा कॉर्न स्टार्च या बेकिंग पाउडर मिलाएं।

स्टेप 3: इसे अपने नाखूनों पर लगाएं और सूखने का इंतज़ार करें। अब आप देखेंगे कि इसमे मैट फिनिश आ गई है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
4135 views

Shop This Story

Looking for something else