गोल्डन ब्राइडल आउटफिट के साथ ट्राय करें ये 5 मेकअप लुक्स

Written by Suman Sharma28th Sep 2021
गोल्डन ब्राइडल आउटफिट के साथ ट्राय करें ये 5 मेकअप लुक्स

वो दिन गए जब दुल्हनें अपनी शादी के दिन लाल जोड़ा पहना करती थीं। इन दिनों दुल्हनें कंटेम्प्रेरी शेड्स पहनती हैं, जैसे- पेस्टल्स और बेज। लेकिन एक लहंगा कलर ऐसा है, जो 2021 में दुल्हनों का फेवरेट होने वाला है। क्या आप बता सकते हैं कि कौनसा है वो कलर? गोल्ड। जहां गोल्डन लहंगा दुल्हन की खूबसूरती बढ़ा देता है, वहीं इसके साथ सही तरह का मेकअप चुनना अपने आप में थोड़ा मुश्किल काम है। यदि आप एक परफेक्ट लुक को तलाशेंगे तो आपको शायद ही कुछ हासिल हो। आपकी इसी मुश्किल को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं 5 मेकअप लुक जो आपके उस खूबसूरत गोल्डन लहंगे के साथ बखूबी जंचेंगे, जो आप अपनी शादी के दिन पहनने वाली हैं। फिर अप चाहे ट्रेडिशनल मेकअप लुक चाहती हैं या एक्सपेरिमेंटल, यह लेख आपके लिए सही है।

 

01. ब्राउन मोनोटोन मेकअप

05. ब्लैक स्मोकी आई और न्यूड लिप्स

Image courtesy: @imounioy

ब्राउन ऐसा कलर है, जो न सिर्फ गोल्डन आउटफिट के साथ मैच करता है, बल्कि यह ज्यादातर इंडियन स्किन टोन पर जंचता है। इस मेकअप लुक के बारे में हर चीज- शिमरी ब्राउन लिड्स से लेकर परफेक्ट तरीके से कंटूर किए गए चीकबोन्स और मैट ब्राउन पाउट, सभी एलीगेन्ट लगते हैं।

 

02. स्टेटमेंट पाउट

05. ब्लैक स्मोकी आई और न्यूड लिप्स

Image courtesy: @gauaharkhan

यदि आप उनमें से हैं, जो अपनी ट्रेडीशनल पोशाक के साथ बोल्ड पाउट पसंद करते हैं, तो आपको गौहर खान का यह मेकअप लुक जरूर देखना चाहिए, जो उन्होंने अपनी शादी में किया था। देखिए, किस तरह बोल्ड रेड पाउट ने उनके चेहरे को और भी ब्राइट बना दिया है, वहीं उनके मिनिमल मेकअप ने उनके आउटफिट, ज्वेलरी और बोल्ड लिपस्टिक को बैलेंस किया है।

 

03. बरगंडी लिड्स

05. ब्लैक स्मोकी आई और न्यूड लिप्स

Image courtesy: @dollyouup_bys

यदि आप रोज़ गोल्ड या डस्टी गोल्ड लहंगा पहन रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपनी आईलिड पर वॉर्म कलर ऐड करें, जैसे कि यह मैट बरगंडी स्मोकी आई। यह बेहद पसंद आया। इसके साथ ग्लोइंग कॉम्प्लेक्शन, रोजी चीक्स और मैट मोव लिप एक बहुत ही बढ़िया वेडिंग लुक देगा, खासतौर पर यदि आप मिनिमल लुक चाहती हैं, तो यह परफेक्ट होगा।

 

04. ब्रॉन्ज़ ग्लिटर

05. ब्लैक स्मोकी आई और न्यूड लिप्स

Image courtesy: @shaadisaga

यदि आप रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी या संगीत में गोल्डन आउटफिट पहनना चाहते हैं, तो यह ब्रॉन्ज़ ग्लिटरी मेकअप लुक आपके लिए ही है। यदि आप यह आई मेकअप लुक चुनते हैं, तो ध्यान रखें कि आपका बाकी लुक सटल हो, ताकि परफेक्ट बैलेंस बने।

 

05. ब्लैक स्मोकी आई और न्यूड लिप्स

05. ब्लैक स्मोकी आई और न्यूड लिप्स

Image courtesy: @sonamkapoor

ट्रेडिशनल ब्लैक स्मोकी आई और न्यूड लिप कभी खराब नहीं लगते। यदि आप ट्राइड और टेस्टेड मेकअप ट्रेंड अपनाना चाहते हैं, तो यह क्लासिक मेकअप लुक आपके खूबसूरत गोल्ड लहंगे के साथ बखूबी जंचेगा।

Main image courtesy: @sonamkapoor and @kiaraaliaadvani

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1466 views

Shop This Story

Looking for something else